स्टेट लेबल बैडमिंटन : 75 पार के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

75 cross players participated in the State Label Badminton Competition
स्टेट लेबल बैडमिंटन : 75 पार के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
स्टेट लेबल बैडमिंटन : 75 पार के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। ओलम्पिक स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके खिलाडिय़ों ने जोश दिखाकर सभी को चकित कर दिया। स्पर्धा में 75 पार के तीन खिलाड़ी 80 वर्षीय एसआई खान, 77 वर्षीय आरएस नेमा व एसएस सालोटकर शामिल है। वहीं 60 वर्ष पार के 4 खिलाडिय़ों नें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर दिया। जिसमें एमएम सिंह 68 वर्ष,  टीआर यादव 65 वर्ष, विजय पवार 62 वर्ष एवं एसआर सरवैया 61 वर्ष शामिल है। जिला स्तरीय स्पर्धा में वेटरन्स के डबल्स मुकाबले खेले गए। स्पर्धा में आरएस नेमा व विजय पवार की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एसएस सालोटकर व एमएम सिंग की जोड़ी का 2-1 से पराजित किया। सीनियर सिटीजन के खेल प्रदर्शन को देख जुनियर व सीनियर खिलाड़ी भी अच्छे खेल के गुर सीख रहे है। जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में वेटरन्स व बुजुर्गो ने दिखाई प्रतिभा से यहां काफी लोगों ने प्रेरणा ली है ।
प्रदेश में उपविजेता रही थी जोड़ी
विगत वर्ष  मार्च में राज्य स्तरीय ओपन वेटरन्स डबल्स स्पर्धा भोपाल में आयोजित की गई थी। स्पर्धा में जिला बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी एमएम सिंग व आरएस नेमा की जोड़ी ने उपविजेता का खिताब जीता था। खिलाडिय़ों ने जोश दिखाकर सभी को चकित कर दिया।
दो घंटे प्रतिदिन खेलते है बुजुर्ग
स्थानीय सतपुड़ा क्लब में सभी बुजुर्ग प्रतिदिन इस उम्र भी नियमित दो घंटे सुबह खेलने पहुंच जाते है। जिला बैडमिंटन संध के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि सीनियर सिटीजन खिलाडिय़ों का उत्साह व जोश देखकर ही प्रतिवर्ष उनके लिए खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाता है।स्पर्धा में आरएस नेमा व विजय पवार की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एसएस सालोटकर व एमएम सिंग की जोड़ी का 2-1 से पराजित किया। सीनियर सिटीजन के खेल प्रदर्शन को देख जुनियर व सीनियर खिलाड़ी भी अच्छे खेल के गुर सीख रहे है। जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में वेटरन्स व बुजुर्गो ने दिखाई प्रतिभा से यहां काफी लोगों ने प्रेरणा ली है ।

 

Created On :   27 Oct 2017 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story