राज्य के 75 फ़ीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण को मात देने में हुए कामयाब

75% of the policemen of state succeeded in defeating to corona infection
राज्य के 75 फ़ीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण को मात देने में हुए कामयाब
राज्य के 75 फ़ीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण को मात देने में हुए कामयाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से संक्रमित होने वाले राज्य के करीब 75 फ़ीसदी पुलिसवाले इस बीमारी  को मात देने में कामयाब  हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 4048 तक पहुंच चुकी है लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से 3 हजार पुलिसवाले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि इस बीमारी से राज्य में 46 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 1048 अब भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। आंकड़ो से साफ हैं कि लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे पुलिसवाले इसकी चपेट में तो आ रहे हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर धीरे-धीरे इस बीमारी को मात देने में भी कामयाब हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरत रही है और राज्य में आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के 1 लाख 33 हजार 311 मामले दर्ज कर 27 हजार 266 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कुल 4048 संक्रमितों में से 3 हजार हुए ठीक

पुलिस ने 83497 गाड़ियां  जब कर आरोपियों से 8 करोड़ 32 लाख 23 हजार 711 रुपए  जुर्माना भी वसूला है। सो नंबर पर फोन कर पुलिस से कोरोना संक्रमण को लेकर मदद मांगने वाले 10 लाख 39 हजार 996 लोगों को मदद भी दी गई है।  राज्य में फिलहाल छह लाख 19 हजार 818  लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने के चलते क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोकने पर पुलिस वालों पर हमले के 275 मामले भी सामने आ चुके हैं । 


 

Created On :   21 Jun 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story