3 लॉन से वसूला 75 हजार रुपए का जुर्माना

75 thousand rupees fine recovered from 3 lawns
3 लॉन से वसूला 75 हजार रुपए का जुर्माना
नागपुर 3 लॉन से वसूला 75 हजार रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका द्वारा सोमवार को 9 प्रतिष्ठान के विरुद्ध कार्रवाई कर 1 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड ने आशीनगर जोन अंतर्गत श्री पंजाब लॉन, ऑटोमोटिव चौक और पाटनकर चौक स्थित आदत लॉन के विरुद्ध कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर 50 हजार रुपए का दंड वसूला। मंगलवारी जोन अंतर्गत निर्मला सेलिब्रेशन लॉन, गोरेवाड़ा रिंग रोड में कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

5 हजार रुपए का दंड वसूल

प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करने वाले दुकान और प्रतिष्ठान के विरोध में भी कार्रवाई की गई। गांधीबाग जोन में श्रीकांत साड़ी सेंटर होलसेल मार्केट पर प्लास्टिक थैली का इस्तेमाल करने के खिलाफ कार्रवाई कर 5 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया। उक्त कार्रवाई न्यूसेंस डिटेक्शन स्कॉड के प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई। 
 

Created On :   18 Jan 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story