उपमुख्यमंत्री ने कहा - साल भर में 75 हजार युवाओं की होगी भर्ती

75 thousand youth will be recruited in a year
उपमुख्यमंत्री ने कहा - साल भर में 75 हजार युवाओं की होगी भर्ती
रोजगार मेले का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने कहा - साल भर में 75 हजार युवाओं की होगी भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक साल के भीतर राज्य में 75 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया सप्ताह भर में शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पुलिस महकमे में 18 हजार भर्ती की जाएगी। वहीं 10 हजार गांवों का विकास भी किया जाएगा। वह शनिवार को मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से अजनी स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित कर रहे थें। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले, विधायक कृष्णा खोपड़े भी उपस्थित थे। 

वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े पीएम

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान-रोजगार मेला का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान देश भर में 50 स्थानों पर 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसमें मध्य रेलवे व दपूम रेलवे नागपुर में कुल 128 युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति के पत्र सौंपे गए। उन्होंने बताया कि गत आठ वर्षों में स्थितियों में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। रोजगार के लिए आने वाला समय और भी सुनहरा रहने की उम्मीद है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की निरंतर कोशिश की जा रही है। सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के लिए मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। 10 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का पूरा लक्ष्य अगले 12 महीनों में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। आज से इसकी शुरुआत हो गई है। 

इन विभागों में नियुक्ति

कार्यक्रम के आखिर में 211 को नियुक्ति पत्र दिए गए।  इस अवसर पर डीआरएम श्रीमती ऋचा खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ये नियुक्तियां मध्य रेल और दपूम रेलवे में 128, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 12, केनरा बैंक व बैंक ऑफ महाराष्ट्र और विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में 5-5, इंडियन बैंक में 8, आयकर में 8, डाक विभाग में 26 थीं। जल शक्ति मंत्रालय में 6, बीएसएफ में एक-एक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व खान मंत्रालय में 6-6 थीं। मध्य रेलवे में 832 नवनियुक्त कर्मियों को नागपुर और मंडल के अन्य स्थानों  जैसे मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल में या तो व्यक्तिगत रूप से या इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियुक्ति पत्र दिये गये। 

Created On :   23 Oct 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story