- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 768 track man dies of railway during 5 years, unsecured workers
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 साल में हुई रेलवे के 768 ट्रैकमैन की मौत, सुरक्षा में लगे कर्मचारी खुद असुरक्षित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे ट्रैक (पटरी) की देखभाल करने वाले ट्रैकमैन कितने सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 सालों में नागपुर सहित देश भर में 768 ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत हुई है। इसमें नागपुर डिवीजन में 22 ट्रैकमैन की मृत्यु हो चुकी है। आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार 2012-13 से 2016-17 (पांच साल) तक नागपुर समेत देश भर में रेलवेे ट्रैक (पटरी) की देखभाल, दुरुस्ती व मेंटेनेंस का काम करते समय हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में 768 ट्रैकमैन की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र में 88 ट्रैकमैन की मृत्यु हो चुकी है। नागपुर डीवीजन में 22 ट्रैकमैन शामिल हैं, जिसमें डीआरएम नागपुर मध्य रेल के तहत 15 व डीआरएम नागपुर दक्षिण पूर्व मध्य में 7 ट्रैकमैन की मृत्यु के आंकड़े सामने आए।
रेलवे की सुरक्षा में लगे कर्मचारी खुद ही असुरक्षित
महासचिव स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन विकास गौर के मुताबिक रेेलवे की जानमाल की सुरक्षा में ट्रैकमैन का अहम रोल होता है। रेलवे की सुरक्षा में लगे ट्रैकमैन ही सुरक्षित नहीं हैं। ट्रैकमैन के साथ हुए हादसे इसके गवाह हैं। ट्रैकमैन पटरी पर काम करते हैं और यह काफी जोखिमभरा काम है। रेलवे प्रशासन ने इनके सुरक्षा के पुख्ता कदम उठाना चाहिए। सेफ्टी उपायों पर विचार होना चाहिए। हादसे पर तुरंत प्रभाव से नियंत्रण करने की कोशिश होनी चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन पर एक ही समय पर आने वाली गाड़ियों में अक्सर लोग बैठकर कहीं और पहुंच जाते हैं - जानिए कैसे होती है गफलत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-सेवाग्राम थर्ड लाइन का काम शीघ्र होगा पूरा
दैनिक भास्कर हिंदी: इंस्पेक्शन: GM बोले वंडरफुल मैनेजमेंट, रात तीन बजे दो किमी पैदल चलकर किया निरीक्षण