तुअर बेचने वाले किसानों का 777 करोड़ बकाया, राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ पूरा भुगतान 

777 crore arrears of farmers selling tuar crop due in maharashtra
तुअर बेचने वाले किसानों का 777 करोड़ बकाया, राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ पूरा भुगतान 
तुअर बेचने वाले किसानों का 777 करोड़ बकाया, राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ पूरा भुगतान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि व विपणन राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत के आश्वासन के महीने भर बीतने के बावजूद तुअर बेचने वाले किसानों को अब तक पूरे पैसे नहीं मिल पाए हैं। राज्य में 2 लाख 43 हजार 27 किसानों ने अभी तक 1378.43 करोड़ रुपए की तुअर बेची है। जिसमें से किसानों को 601.41 करोड़ रुपए वितरित किया जा चुका है। जबकि 777.02 करोड़ रुपए अभी भी किसानों का बकाया है। राज्य मंत्री खोत ने बजट सत्र में किसानों की बकाया राशि का भुगतान दस दिनों में कराने का आश्वासन दिया था। प्रदेश सरकार के विपणन विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने नाफेड से निधि की मांग की है।

हमें उम्मीद है कि नाफेड जल्द निधि उपलब्ध कराएगा। अधिकारी ने बताया कि नाफेड से अभी तक 836.28 करोड़ रुपए मिले हैं। जिसमें 601.41 करोड़ रुपए किसानों को बांटे जा चुके हैं। विपणन विभाग के अनुसार पणन महासंघ के खरीद केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 25 लाख 45 हजार 763 क्विंटल तुअर खरीदी गई है। मुंबई के पणन महासंघ ने 16 लाख 28 हजार 7 किसानों से 1086.39 करोड़ रुपए की तुअर खरीदा है। जबकि विदर्भ पणन महासंघ ने 41 हजार 520 किसानों से 301.04 करोड़ रुपए का तुअर लिया है। राज्य में तुअर बेचने के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों से 15 मई तक तुअर खरीदी की जाएगी।

चना का भुगतान ही नहीं शुरू हुआ 
राज्य में पणन महासंघ ने 165 और विदर्भ पणन महासंघ ने 23 कुल मिला करके 188 खरीद केंद्रों पर किसानों से चना खरीदा है। राज्य के 18 हजार 191 किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 50 हजार 945 क्विंटल चना 101.41 करोड़ रुपए में बेचा है। लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों का बकाया भुगतान शुरू नहीं किया है। चना के लिए नाफेड की तरफ से सरकार को निधि नहीं मिली है। पणन महासंघ के खरीद केंद्रों पर 15 हजार 966 किसानों ने 2 लाख 18 हजार 713 क्विंटल चना 96.23 करोड़ रुपए का बेचा है। वहीं विदर्भ पणन महासंघ के पास 2 हजार 225 किसानों ने 32 हजार 231 क्विंटल चना बेचा है। जिसकी कीमत 14.18 करोड़ रुपए है।

@अमित कुमार

Created On :   30 April 2018 2:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story