सात नगर पंचायतों में हुआ 79.66 फीसदी मतदान

सात नगर पंचायतों में हुआ 79.66 फीसदी मतदान
यवतमाल सात नगर पंचायतों में हुआ 79.66 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले के 7 नगर पंचायतों में मंगलवार को हुए मतदान में 79.66 फीसदी वोट पड़ने की जानकारी जिला चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा बुधवार की दोपहर में दी। उसी प्रकार मंगलार के देर रात तक ईवीएम को मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम तक लाने की प्रक्रिया चलती रही। जिसके अनुसार जिले में 6 नगर पंचायतों के सामान्य चुनाव हुए। उसमें मारेगांव, महागांव, झरी, बाभुलगांव, कलंब, रालेगांव आदि का समावेश था। उसी प्रकार ढाणकी में 2 सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था। मंगलवार की देर रात चुनाव निर्णय विभाग ने 79.03 फीसदी वोट पड़ने की जानकारी दी थी। मगर देर रात तक चली िगनती की प्रक्रिया के बाद बुधवार को पता चला कि कुल 79.66 फीसदी मतदान हुआ है। पहले की संख्या में 0.63 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिकार्ड तोड़ मतदान शाम 5.30 बजे के बाद होता रहा। 5.30 बजे मतदाताओं की जो कतार लगी थी उन सभी को मतदान केंद्र के भीतर लेकर उनके वोट डलवाए गए। 

इसमें महागांव में 13 स्थानों के लिए 5 हजार 622 में से 2356 पुरुष और 2177 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। कुल 4534 मतदाताओं ने वोट डाले जिसका फीसदी 80.65 बताया गया है। उसी प्रकार कलंब नगर पंचायत में 77 मतदान केंद्रों पर 13 स्थानों के लिए कुल 11459 मतदाताओं में से 4459 पुरुष और 4272 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। कुल 8731 मतदाताओं ने मतदान किया जिसका  फीसदी 76.19 है। उसी प्रकार बाभुलगांव में 13 स्थानों के लिए 13 मतदान केंद्रों पर 3981 वोटों में से 1693 पुरुष और 1562 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार कुल 3255 वोट पड़े जिसका मतदान 81.76 फीसदी है। रालेगांव में 14 स्थानों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 10755 मतदाताओं में से 4026 पुरुष मतदाता और 3729 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार कुल वोट करने वालों की संख्या 7755 थी। 

जिसका फीसदी प्रमाण 72.11 हुआ।  मारेगांव में 14 चुनावी केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 5244 मतदाताओं में से 2107 पुरुष और 2140 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार कुल 4247 मतदाताओं ने वोट डाले जिसका फीसदी 80.99 है। उसी प्रकार झरीजामणी में 17 सीटों के लिए 17 मतदान कंेद्रों पर 2268 में से 1029 पुरुष और 974 महिला मतदाताओं ने वोेट डाले। इस प्रकार कुल 2003 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसका फीसदी 88.32 है। ढाणकी नगर पंचायत में वार्ड क्र.12 और 13 में उपचुनाव के दो स्थानों के लिए 2 मतदान केंद्रों पर 1436 में से 606 पुरुष और 508 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।  इसमें कुल 1114 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका फीसदी 77.58 है। इस प्रकार कुल 86 स्थानों के लिए 95 मतदान केंद्रों पर 40765 मतदाताओं में से 16276 पुरुष और 15362 महिला और 1 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 31639 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसका फीसदी प्रमाण 77.61 है। 

6 स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम 

6 नगर पंचायतो में 21 दिसंबर को वोट पड़ने के बाद वह सभी ईवीएम मशीन विविध तहसील के अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जिसमें बाभुलगांव में ट्रैजरी कार्यालय के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखी गई है। उसी प्रकार कलंब में नगर पंचायत कार्यालय के स्ट्रांग रूम में यह मशीन रखी गई है। रालेगांव में तहसील कार्यालय में स्ट्रांग रूम बनाकर उन्हें रखा गया है। झरी तहसील में भी स्ट्रांग रूम में यह ईवीएम मशीने रखी गई हैं। महागांव में भी तहसील कार्यालय में भी बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। मारेगांव में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें रखी गई है। इन सभी स्ट्रांग रूम के बाहर चारों तरफ से  पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है।

Created On :   23 Dec 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story