8 सीमेंट रास्ते हुए थे मंजूर, अब डामरीकरण

8 cement roads were approved, now asphaltization
8 सीमेंट रास्ते हुए थे मंजूर, अब डामरीकरण
नागपुर 8 सीमेंट रास्ते हुए थे मंजूर, अब डामरीकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीमेंट सड़क मंजूर किए गए 8 रास्तों का अब डामरीकरण किया जाएगा। ठेकेदार कंपनी यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट ने दिवालिया हो जाने पर सीमेंट काम करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद स्थायी समिति ने मंजूरी बदलकर डामरीकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। साल 2015 में 26.264 किलोमीटर लंबाई के 30 सीमेंट रोड का मे. यूनिटी इंन्फ्राप्रोजेक्ट कंपनी को 113.04 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया था। कार्यादेश जारी कर काम पूरा करने के लिए 24 महीने अवधि दिया गया था। इस बीच ठेकेदार कंपनी दिवालिया घोषित हो गई। कंपनी की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर ठेका दिए गए सीमेंट रोड का काम करने में असमर्थता जताई गई। पहले टप्पे के काम ठेकेदार कंपनी ने अधूरे छोड़ दिया, तो बाकी रह गए सड़कों का सीमेंटीकरण नहीं करते हुए डामरीकरण करने का निर्णय लिया गया। स्थायी समिति में प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव पर चर्चा कर मंजूरी प्रदान की गई। 

दूसरे ठेकेदार ने भी पीछे लिए कदम : यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट ने ठेका लिए सीमेंट रोड का काम करने में असमर्थता दर्शाने पर फिर से निविदा जारी की गई। दूसरी ठेकेदार कंपनी ने 3.4 फीसदी कम रेट पर ठेका लिया। आगे चलकर उस कंपनी ने भी काम करने से कदम पीछे ले लिए। अंत में सीमेंट रोड के बदले 8 रोड का डामरीकरण करने का निर्णय लिया गया। स्थायी समिति ने इन रास्तों की दो स्वतंत्र निविदा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

मोहम्मद इसराइल पर मनपा मेहरबान : नाग नदी प्रदूषण निर्मूलन प्रकल्प के लिए तकनीकी सलाहकार नियुक्त सेवानिवृत्त उपअभियंता मोहम्मद इसराइल पर महानगरपालिका मेहरबान है। दिसंबर 2021 में उनका कार्यकाल समाप्त होने पर पुन: 4 महीने का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्थायी समिति ने मंजूरी दी है। दरअसल, नाग नदी प्रदूषण निर्मूलन बरसों से कागजों पर चल रहा है। प्रत्यक्ष कोई काम नजर नहीं आ रही है। इसके बावजूद सेवानिवृत्त उपअभियंता पर मेहरबानी दिखाए जाने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Created On :   20 Jan 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story