औरंगाबाद में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को मिलेगा मुआवजा

 8 crore grant to land acquired for Airport in Aurangabad
औरंगाबाद में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को मिलेगा मुआवजा
औरंगाबाद में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को मिलेगा मुआवजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे के विस्तारित परियोजना के लिए मुकुंदवाडी में अधिग्रहित जमीन के लिए सिडको को 8 करोड़ 15 लाख 65 हजार रुपए उपलब्ध कराने की मंजूरी प्रदान की है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जमीन मालिकों को बढ़ी दर से दिए गए मुआवजे के ऐवज में यह निधि दी जाएगी। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर शासनादेश जारी किया। औरंगाबाद हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मुकुंदवाडी में 30.89 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी। सिडको ने भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों को 40 लाख रुपए का मुआवजा दिया था। लेकिन भूमिधारकों ने भूमिअधिग्रहण अधिनियम के तहत ज्यादा मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला अदालत में 22 दावे दाखिल किए गए थे। जिसके बाद अदालत ने बढ़े हुए दर से जमीन मालिकों को मुआवजा देने का आदेश दिया था। 


गोंदिया से जल्द शुरु होगी उड़ान सेवा:बडोले
उधर नई दिल्ली में राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने बुधवार को केन्द्रीय उड्‌डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के बाद जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र के गोंदिया से जल्द ही उड़ान सेवा का परिचालन शुरु होने की संभावना है। राज्यमंत्री बडोले ने कहा कि उड़े देश का हर नागरिक (उड़ान) योजना के तहत गोंदिया से उड़ान सेवा शुरू करने की केन्द्रीय मंत्री से मांग की गई। इस मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान केन्द्रीय उड्‌डयन मंत्री प्रभु ने उन्हे आश्वस्त किया है कि गोंदिया से जल्द ही उड़ान सेवा शुरु की जाएगी। बडोले ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही अधिकृत घोषणा की जाएगी। को इस योजना में शामिल करेंगे और इंस इस पर अपना सकारात्क रुख दिखाया है।
 

Created On :   23 Jan 2019 3:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story