8 की मौत, किसी ने लगाई फांसी, तो किसी की तबीयत हुई खराब

8 death, someone hanged and someones died due to illness
8 की मौत, किसी ने लगाई फांसी, तो किसी की तबीयत हुई खराब
8 की मौत, किसी ने लगाई फांसी, तो किसी की तबीयत हुई खराब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मृत्यु होने पर संबंधित थानों की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतकों में सुनिल नामदेवराव फुलझले (59)  देव नगर,  वंदना नानाजी कोंटागले (35) बारसे नगर, शरद वसंतराव शिंदे (59) वंजारी नगर, अनिल शंकर पुरी (32) बिनाकी मेहंदीबाग कार्नर, कल्पना भिमराव शेंडे (45) भरतवाड़ा, भवानी रोड और अजिजुल रहमान शफी उल्ला रहेमान (46) वार्ड नं. 5, राजीव नगर निवासी शामिल है। घटनाएं बेलतरोड़ी, पांचपावली, अजनी, नया कामठी,  यशोधरानगर, कलमना और एमआईडीसी थानांतर्गत हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनिल नामदेवराव गत दिनों बेसा रोड पर सिंडीकेट बैंक एटीएम  के बगल में बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बेलतरोड़ी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।

कर ली आत्महत्या

दूसरी घटना पांचपावली थानांर्तगत हुई। पांचपावली क्षेत्र में रहने वाली वंदना नानाजी कोंटागले ने गत दिनों अपने घर में सीलिंग पंखे में ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली। उन्होंने आत्महत्या क्यों की? कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर पांचपावली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

घर में मिले थे बेहोश

चौथी घटना यशोधरानगर थानांतर्गत हुई। इस क्षेत्र में रहने वाले अनिल शंकर पुरी गत दिनों घर में बेहोश मिले थे। परिजनों ने उन्हें मेयो अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर  यशोधरानगर थाने के उपनिरीक्षक रंदई ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

अस्पताल में तोड़ा दम

पांचवीं घटना कलमना थानांतर्गत हुई। यहां रहने वाली कल्पना भीमराव शेंडे की गत दिनों अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें मेडिकल अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कलमना थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चौधरी ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

अचानक तबीयत हुई खराब

छठवीं घटना एमआईडीसी थानांतर्गत हुई। वार्ड नं. 5, राजीव नगर, प्राथमिक विद्यालय हिंगणा रोड निवासी अजिजुल रहेमान शफी उल्ला रहेमान की गत दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती िकया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एमआईडीसी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक  अरविंद मोहोड ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। संबंधित थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर ली आत्महत्या

दूसरी घटना पांचपावली थानांर्तगत हुई। पांचपावली क्षेत्र में रहने वाली वंदना नानाजी कोंटागले ने गत दिनों अपने घर में सीलिंग पंखे में ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली। उन्होंने आत्महत्या क्यों की? कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर पांचपावली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

लगा ली फांसी

तीसरी घटना अजनी थानांतर्गत हुई। वंजारी नगर में फ्लैट नं. 6, वैद्य बिल्डिंग निवासी शरद वसंतराव शिंदे ने गत दिनों घर में छत में लगे हुक में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। उन्होंने खुदकुशी क्यों की? कारण पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर अजनी थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक मंडवाले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

सातवा कन्हान का है, जहां आए दिन युवाओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे परिजन भी बच्चों काे डांट फटकार लगाने से घबरा रहे हैं। शनिवार को एक 23 वर्षीय शादीशुदा युवक ने अपने ही घर में फांसी लगा कर मौत हो गले लगा लिया। घटना के बाद युवक द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर परिसर के लोग सकते में है, वहीं परिजन अचंभित। कामठी के नया पुलिस थाना अंतर्गत वाले आजनी रडके परिसर निवासी जीतेंद्र झनकसिंह जजपेले (23) ने शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे अपने घर के ही हॉल में नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। घटना की खबर लगते ही किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और कंट्रोल रूम से कामठी पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही नया थाने के स्टॉप ने घटनास्थल पर पहंुचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। लेकिन जीतेंद्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाने से परिजन भी अचंभित है कि आखिर उसे ऐसी क्या परेशानी थी और क्या मजबूरी थी जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया। बता दें कि हाल ही में जीतेंद्र की शादी हुई है और घटना के एक दिन पहले याने गुरुवार को उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। पत्नी के मायके जाते ही जीतेंद्र ने मौत को गले लगा लिया। इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बहरहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जहर खाकर महिला ने की खुदकुशी

आठवें मामले में एमआईडीसी थानांतर्गत एकात्मता नगर झोपड़पट्टी, नागपुर निवासी दुर्गा शंकर बाहेकर (42) ने गत दिनों घर में जहर खा लिया। उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी शनिवार को तड़के करीब 3.30 बजे मौत हो गई। एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   19 May 2019 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story