मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर 4 माह तक नहीं रुकेंगी 8 ट्रेनें

8 trains will not stop on platform 1 of Madan Mahal station for 4 months
मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर 4 माह तक नहीं रुकेंगी 8 ट्रेनें
शुरू होंगे निर्माण कार्य, यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर 4 माह तक नहीं रुकेंगी 8 ट्रेनें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा पिंक स्टेशन मदन महल के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक को नए निर्माण कार्य के लिए अगले 4 माह के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान इस स्टेशन पर अप दिशा, जबलपुर से मदन महल होकर इटारसी की ओर जाने वाली  8 यात्री गाडिय़ों  का स्टॉपेज भी मदन महल में नहीं रहेगा। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी ने बताया कि मंडल में यात्री सुविधाएँ बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन ने मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से जुड़ी एक कार्य योजना बनाई है जिससे कि इस स्टेशन का विकास तीव्र गति से होगा और यहाँ पर लोगों को ज्यादा सुविधाएँ प्राप्त होंगी। मंडल के इस स्टेशन पर रुकने वाली जबलपुर-यशवंतपुर ट्रेन 2 अक्टूबर से 29 जनवरी तक मदन महल में नहीं रुकेगी। इसी तरह पटना से कुर्ला जाने वाली जनता एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर-नागपुर ट्रेन, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस के साथ ही गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली काशी एक्सप्रेस  एवं   दुर्ग से भोपाल जाने वाली ट्रेन दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव मदन महल में नहीं रहेगा। 
श्री सोनी ने बताया कि इस दौरान मदन महल के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 एवं 3 पर ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा। यहाँ से जबलपुर एवं  कटनी की दिशा में जाने वाली गाडिय़ों का पूर्व की  तरह ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आगामी 1 अक्टूबर से  मदन महल के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 का मुख्य द्वार बंद रहेगा तथा यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित फुट ओवर ब्रिज द्वारा प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 और 3 पर आने-जाने की सुविधा जारी रहेगी।
 

Created On :   29 Sept 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story