- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटर साइकिल की टक्कर से 8 वर्षीय...
मोटर साइकिल की टक्कर से 8 वर्षीय बालक की मौत
डिजिटल डेस्क उअजयगढ । आज थाना अजयगढ़ अन्र्तगत ग्राम कुंअरपुर मे नाले पर मोटर साइकिल दुर्घटना में 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार कुंअरपुर नाला मे विजय अवस्थी एंव पत्नी तथा मॉ नहाने गयी थी साथ में 8 वर्षीय बालक अनूप अवस्थी भी था । जब यह परिवार नहाने के बाद घर वापस लौट रहा था तभी लगभग 2 बजे अजयगढ़ से जा रही मोटर साइकिल क्रमाक एम पी 35 एम जी 1417 के चालक रंजीत यादव ने लापरवाही से बालक अनूप अवस्थी को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बालक गिर पड़ा और लहुलूहान हो गया । बालक के परिजन तत्काल उसे अजयगढ़ अस्पाताल लाये जहां डाक्टर ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। प्रकरण में थाना अजयगढ द्वारा चालक रंजीत यादव के खिलाफ धारा 279,304 ए के तहत कायमी की गयी तथा चालक की मोटर साइकिल जप्त कर चालक को हिरासत मे लिया गया। पुलिस द्वारा मृतक बालक का पीएम कराया गया तथा जॉच विवेचना एएसआई मनमोहन सिह सोलंकी द्वारा की जा रही है।
Created On :   14 Oct 2020 6:52 PM IST