बकरियां चराने गए 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक का महौल

8-year-old boy who went to grazing goats died due to drowning in pond, mourning in village
बकरियां चराने गए 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक का महौल
बकरियां चराने गए 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक का महौल


  डिजिटल डेस्क पन्ना/टिकुरहा। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गापुर गांव में गत दिवस एक बालक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासी मुन्नीलाल पाल का आठ वर्षीय पुत्र लोकेन्द्र पाल गत 17 नवम्बर की दोपहर अपनी भेड-बकरियां चराने गांव से कुछ ही दूर पर स्थित पिपरिया दाई हार गया था। इसी दौरान वह तालाब में अपनी भेड़ो को धोते वक्त गहरे पानी में चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि शाम 4 बजे परिजनों द्वारा बालक की खोजबीन शुरू की गयी जिससे उन्हें तालाब किनारे उसके कपड़े व चप्पल रखे मिले। संदेहवश लोगों द्वारा तालाब के अंदर उसे ढ़ूढ़ा गया और उसका शव पानी के अंदर मिल गया। परिजनो द्वारा  घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गयी, किंतु रात्रि हो जाने के चलते शव का पंचनामा व पीएम कार्यवाही नहीं हो सका।  सुबह पन्ना से एफएसएल टीम के साथ थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। मर्ग कायम कर थाना धरमपुर पुलिस ने मामला  विवेचना में लिया है।

Created On :   18 Nov 2019 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story