शिविर में लगाए 800 कृत्रिम हाथ, चेहरे पर खुशी लौटी

800 artificial hands planted in the camp, happiness returned on the face
शिविर में लगाए 800 कृत्रिम हाथ, चेहरे पर खुशी लौटी
 नागपुर शिविर में लगाए 800 कृत्रिम हाथ, चेहरे पर खुशी लौटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दुर्घटना या अन्य किसी कारण से हाथ गंवाने वालों को कृत्रिम हाथ लगाए गए। अमेरिकी बनावट के एलएन पोर आर्टिफिशियल हैंड लगाने पर उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। आमदार निवास में दो दिवसीय शिविर में 800 कृत्रिम हाथ लगाए गए। महावीर इंटरनेशनल सर्विस ट्रस्ट की ओर से रोटरी क्लब ऑफ पुणा डाउन-टाउन के सहयोग से कृत्रिम हाथ शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी आर. विमला के हस्ते शिविर का उद्घाटन किया गया। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के लोग शिविर में पहुंचे। उनकी नापजोख कर कृत्रिम हाथ लगाए गए। दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने शिविर को भेंट दी। उन्होंने दिव्यांगों से मिलकर उनकी हौसलाअफजाई की। दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन करने हेतु आयोजकों की सराहना की। ट्रस्ट की अध्यक्ष अर्चना जवेरी, मंत्री विपुल कोठारी, सुनीता सुराना, शिव अग्रवाल, ब्रजकिशोर अग्रवाल, हितेश पंखलेचा, रंजीत चोरडिया, भावना मानावत, आशा बांठिया आदि ने शिविर के सफलतार्थ प्रयास किया। 

Created On :   24 April 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story