87 हजार रुपए की 8100 प्लास्टिक पतंगें जब्त

8100 plastic kites worth Rs 87 thousand seized
87 हजार रुपए की 8100 प्लास्टिक पतंगें जब्त
कार्रवाई 87 हजार रुपए की 8100 प्लास्टिक पतंगें जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली में बंगाली पंजा रेलवे क्रासिंग के पीछे निवाली एक पतंग विक्रेता के घर पुलिस ने छापा मारकर मो. अनवर खान (52) से करीब 87 हजार रुपए की प्लास्टिक पतंगें जब्त की। आरोपी पर मनपा आसीनगर जोन के एनडीएस दस्ते ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। पुलिस के अनुसार पांचपावली पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को रात करीब 8 बजे कार्रवाई की।  पुलिस को सूचना मिली थी कि, आरोपी ने घर में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पतंगें बोरियों में भरकर रखी हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे व थाने के डीबी स्क्वॉड ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई में 8100 प्लास्टिक की पतंगें जब्त की हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मनपा आसीनगर जोन के एनडीएस दस्ते के प्रमुख अधिकारी  सोनोने को सूचित किया। सोनेने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर मो . अनवर खान पर पर्यावरण अधिनियम के तहत 10 हजार रु. जुर्माने की कार्रवाई की। 

उपरांत एनडीएस दस्ता प्लास्टिक पतंगें कब्जे में लेकर आसीनगर जोन कार्यालय में ले गया। आरोपी मो. अनवर खान पर यह दूसरी बार पतंग जब्ती की  कार्रवाई की गई। पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है।  
 

Created On :   9 Jan 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story