एमपीएससी के माध्यम से होगी 8169 पदों पर भर्ती, विज्ञापन जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से 8 हजार 169 पदों पर भर्ती की जाएगी। एमपीएससी के अध्यक्ष किशोरराजे निंबालकर ने बताया कि पद भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। अभ्यर्थी 25 जनवरी से 14 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी एक ही आवेदन पर विभिन्न संवर्गों की भर्तीप्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। पद भर्ती के लिए परीक्षाएं 30 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। निंबालकर ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग,गृह विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के अलावा महाराष्ट्र के विभिन्न कार्यालयों में 8 हजार 169 पदों पर भर्ती की जाएगी। पद भर्ती का ब्यौरा, आयु सीमा, आवेदन करने की पद्धति, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम आदि की जानकारी वेबसाइट www.mpsc.gov.in व ww.mpsconline.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के बारे में जान सकेंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
सामान्य प्रशासन विभाग - सहायक कक्ष अधिकारी- 70 पद
गृह विभाग- पुलिस उपनिरीक्षक- 374 पद
गृह विभाग- दुय्यम निरीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क- 6 पद
वित्त विभाग-राज्य कर निरीक्षक- 159 पद
वित्त विभाग- तकनीकी सहायक - 1 पद
वित्त विभाग – कर सहायक- 468 पद
राजस्व व वन विभाग - दुय्यम निबंधक (श्रेणी-1) मुद्रांक निरीक्षक- 49 पद
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग- सहायक कक्ष अधिकारी -8 पद
मंत्रालय के प्रशासनिक विभाग और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों के लिए - क्लर्क टाइपिस्ट- 7034 पद
Created On :   20 Jan 2023 8:39 PM IST