कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 3 साल में 824 करोड़ का कर्ज वितरित, किसानों ने खरीदे ट्रैक्टर - औजार

824 crore loan disbursed in 3 years under Agricultural Mechanization Scheme
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 3 साल में 824 करोड़ का कर्ज वितरित, किसानों ने खरीदे ट्रैक्टर - औजार
महाराष्ट्र कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 3 साल में 824 करोड़ का कर्ज वितरित, किसानों ने खरीदे ट्रैक्टर - औजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गत तीन सालों में कृषि यंत्रीकरण योजना के माध्यम से 1 लाख 37 हजार 799 लाभार्थियों को 824 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया गया है। सोमवार को राज्य के कृषि विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। प्रदेश में किसानों को कृषि पूरक यंत्र सामग्री खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने की दृष्टि से यह योजना शुरू की गई है। कृषि विभाग ने बताया कि ट्रैक्टर के लिए 21 हजार 375 लाभार्थियों को 260 करोड़ 26 लाख रुपए, पॉवर टीलर के लिए 5 हजार 907 लाभार्थियों को 44 लाख 92 हजार रुपए, ट्रैक्टर चलित औजारों के लिए 1 लाख 1 हजार 532 लाभार्थियों को 461 करोड़ 9 लाख रुपए, मनुष्य व बैल चलित औजारों के लिए 4 हजार 156 लाभार्थियों को 2 करोड़ 39 लाख रुपए, स्वयं चलित मशीनों के लिए 2 हजार 317 लाभार्थियों को 15 करोड़ 772 लाख रुपए और कटाई के बाद के लिए आवश्यक मशीनों के लिए 1 हजार 936 लाभार्थियों को 15 करोड़ 97 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इसके अलावा छोटे किसानों को किफायती दरों में यंत्र सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कृषि औजार बैंक (सेवा सुविधा केंद्र) शुरू किया गया है। इसके लिए 576 किसानों को 24 करोड़ 9 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। कृषि विभाग के मुताबिक कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत ट्रैक्टर के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्प व अत्यल्प भूमिधारक और महिला लाभार्थियों को कृषि उपकरणों की कीमत की 50 प्रतिशत राशि अथवा 1 लाख 25 हजार रुपए इसमें से जो राशि कम होगी वह अनुदान के रूप में दी जाएगी। जबकि अन्य लाभार्थियों की कीमत की 40 प्रतिशत अथवा एक लाख रुपए इसमें से जो राशि कम होगी वह अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। वहीं  पॉवर टिलर, ट्रैक्टर चलिज औजार, मनुष्य बैल चलित औजार, स्वयं चलित मशीनों के लिए केंद्र सरकार की ओर निर्धारित दरों के अनुसार अनुदान दिया जाता है।  
 

Created On :   3 April 2023 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story