बारिश से 89,000 हुए प्रभावित, मदद मिली मात्र 76 लोगों को, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

89,000 affected by rain, help received by only 76 people, revealed in the report
बारिश से 89,000 हुए प्रभावित, मदद मिली मात्र 76 लोगों को, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बारिश से 89,000 हुए प्रभावित, मदद मिली मात्र 76 लोगों को, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत दिनों भारी बारिश ने जिस तरह लोगों को बर्बाद किया उससे सरकार से मदद की आस की जा रही थी, लेकिन हजारों लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। जिला प्रशासन की तरफ से 89 हजार 30 लोगों में से केवल 76 लोगों को ही आर्थिक सहायता दी गई। वह भी इन 76 प्रभावित लोगों को मदद दी गई है। 1 लाख 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का खुलासा जिला प्रशासन की रिपोर्ट में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो एक प्रभावित के हिस्से में मात्र 1342 रुपए की राशि आती है।

शासन को भेजी गई रिपोर्ट 
जिला प्रशासन की तरफ से यह रिपोर्ट विभागीय आयुक्तालय व राज्य सरकार को प्रेषित की गई है। संबंधित तहसीलदार की अगुवाई में प्रभावित इलाकों का सर्वे हुआ। तहसीलदार के माध्यम से यह मदद प्रभावित लोगों को दी गई। सबसे ज्यादा लोग 6 जुलाई को हुई भारी बारिश से प्रभावित हुए थे। दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था आैर लोगों को स्कूलों व सार्वजनिक भवनों में रात गुजारनी पड़ी थी। 

मदद ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ 
बता दें कि 65 मिमी बारिश होने पर जिला प्रशासन की तरफ से संबंधित इलाके में सर्वे किया जाता है। 1 जून से 11 जुलाई के बीच जिले में कई बार बारिश हुई। भारी बारिश से जिले में 19398 परिवार अस्थायी व आंशिक रूप से प्रभावित हुए। जिला प्रशासन की तरफ से इनमें से कई परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।

19398 परिवार के 89 हजार लोग अस्थायी व आंशिक रूप से प्रभावित होने का सरकारी आंकड़ा है। जिला प्रशासन की तरफ से केवल 76 लोगों को ही आर्थिक सहायता दी गई। इसमें उमरेड तहसील के 70 व मौदा तहसील के 6 लोग शामिल है। 70 लोगों को 95 हजार व 6 लोगों को 7200 रुपए, इस तरह 76 लोगों को केवल 1 लाख 2 हजार 2 सौ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। यह मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है। सबसे ज्यादा 15187 परिवार नागपुर शहर में आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। 
 

Created On :   30 July 2018 7:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story