जिले में मिले 9 संक्रमित, 18 हुए स्वस्थ
By - Bhaskar Hindi |19 April 2023 4:59 PM IST
वाशिम जिले में मिले 9 संक्रमित, 18 हुए स्वस्थ
डिजिटल डेस्क, वाशिम. मंगलवार को भी वाशिम जिले में और 9 नए कोरोना संक्रमित मिले तो इसी दिन 18 को स्वस्थ होने के बाद छूट्टी मिल गई । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में पाए गए 9 बाधितों मंे कारंजा तहसील के जयपूर का 1, इंदीरानगर का 1, धामणी का 1, कामठवाडा का 1, गवलीपुरा का 1, चांदई का 1, पिंपलगांव का 1, कापडशिवणी का 1 तो मंगरुलपीर तहसील के आसेगांव का 1 व्यक्ति शामिल है । सूत्रों ने बताया की जिले में अब तक 47936 बाधित मिल चुके है तो 47216 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 संक्रमितों की मृत्यु हो गई । जिले के कोविड चिकित्सालय में अब 76 पॉजिटिव पर उपचार चल रहा है ।
Created On :   19 April 2023 4:58 PM IST
Next Story