अविवाहित बताकर रचाया विवाह पत्नी के साथ मिलकर ऐंठे 9 लाख

9 lakhs made with married wife after being told to be unmarried
अविवाहित बताकर रचाया विवाह पत्नी के साथ मिलकर ऐंठे 9 लाख
अविवाहित बताकर रचाया विवाह पत्नी के साथ मिलकर ऐंठे 9 लाख

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा  । खुद को अविवाहित बताकर शादी करने के बाद महिला से लगभग 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले दंपती को देहात थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ देहात थाना पुलिस ने जुलाई में प्रकरण दर्ज किया था। देहात थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका ने खुद के दूसरे विवाह के लिए अखबार में इश्तेहार छपवाया था। इस इश्तेहार को देखकर आरोपी अजय कुंम्भारे ने शिक्षिका से संपर्क किया। आरोपी ने खुद का नाम आकाश अग्रवाल बताया और खुद को एक कपड़ा व्यापारी बताकर शिक्षिका से विवाह कर लिया।
आरोपी शिक्षिका के साथ लगभग 6 माह तक रहा और उसने इस दौरान व्यापार में घाटा होने की बात कहकर शिक्षिका से लगभग 9 लाख रुपए ऐंठ लिए। एक दिन आरोपी अचानक फरार हो गया। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय कुम्भारे व उसकी पत्नी सविता के खिलाफ धारा 406,420,493 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। दोनों आरोपियों को सब इंस्पेक्टर प्रिंसी साहू, टीडी धार्वे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह यादव और आरक्षक जीवन रघुवंशी व अंजू उईके ने आरोपियों को दुर्ग छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
देश के कई शहरों में फर्जी शादी और ठगी के प्रकरण
वर्धमान सिटी नागपुर में रहने वाले अजय कुंभारे और उसकी पत्नी सविता के खिलाफ नागपुर, दिल्ली, गोंदिया और गढ़ा थानें में इसी तरह की ठगी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी अपनी पत्नी को खुद की बहन बताता है और बच्चों को भांजे बताकर विवाह की बात करता है और विवाह करने के बाद लाखों रुपए ऐंठकर फरार हो जाता है। इस तरह की ठगी का यह आदतन आरोपी है।
 

Created On :   3 Dec 2019 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story