नागपुर में 10 नए मरीज पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 73, यवतमाल के भी दो मरीज

10 new patient positive, corona infected number 72 in Nagpur
नागपुर में 10 नए मरीज पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 73, यवतमाल के भी दो मरीज
नागपुर में 10 नए मरीज पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 73, यवतमाल के भी दो मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को और दस मरीजों के सैंपल पॉजिटिव अाए हैं। इसके साथ ही नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। पॉजिटिव आए सैंपलों में से नौ की जांच मेयो में हुई है। जिला सूचना कार्यालय ने नौ रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है। दसवीं रिपोर्ट के नतीजे देर शाम आए हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन थे। इनमें एक कामठी रोड स्थित राजीव नगर, एक सतरंजीपुरा और आठ शांतिनगर के हैं। शांतिनगर के सभी मरीज सतरंजीपुरा के मृत मरीज के चेन के हैं। इनमें से छह मरीजों को मेडिकल और चार को मेयो में भर्ती किया गया है। मेडिकल में भर्ती होने वाले मरीजों में चार महिलाएं व दो पुरुष हैं। महिलाओं में 36, 35, 25 और 15 वर्षीय मरीज हैं जबकि 36 और 32 वर्षीय पुरुष मरीज हैं। राजीव नगर कामठी का 32 वर्षीय पुरुष भी मेडिकल में भर्ती किया गया है। अन्य चार 33, 35, 13, 15 पुरुष मरीज मेयो में भर्ती किए गए हैं।

मृत मरीज के भाई के रिश्तेदार
रविवार को पाए गए दस पॉजिटिव मरीजों में आठ शांतिनगर के हैं। यहां के मरीजों में पांच महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल है। सभी मरीज परिवार का हिस्सा हैं और मृत मरीज के भाई रिश्तेदार हैं।

बढ़ रही सतरंजीपुरा संपर्क के मरीज
सतरंजीपुरा के मृत कोरोना मरीज के संपर्क से कोरोना पॉजिटि्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि सतरंजीपुरा के बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों में अब तक 37 लोग के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में अरए 192 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। उनमें से 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 144 रिपोर्ट की रिपोर्ट आनी है।

3 मई तक छूट नहीं
मनपा आयुक्त ने कहा कि कोरोना के तीव्रता के आधार बांटे गए जोन में नागपुर महानगर पालिका रेड यानी सबसे अधिक प्रभावित इलाके में आता है। यहां 3 मई तक अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी संस्थान को काम करने की इजाजत नहीं मिलेगी। 

यवतमाल के दो पॉजिटिव
एम्स में रविवार को हुए 83 सैंपलों की जांच में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों पॉजिटिव मामले यवतमाल के हैं।
 

Created On :   19 April 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story