सीमा सुरक्षा बल के 98 कारतूस स्टेशन पर मिले, बाकी 7 का कुछ पता नहीं, रेस्ट रूम के एक बाक्स में थे छिपाए

98 cartridges found at station, hidden in rest house of Helper
सीमा सुरक्षा बल के 98 कारतूस स्टेशन पर मिले, बाकी 7 का कुछ पता नहीं, रेस्ट रूम के एक बाक्स में थे छिपाए
सीमा सुरक्षा बल के 98 कारतूस स्टेशन पर मिले, बाकी 7 का कुछ पता नहीं, रेस्ट रूम के एक बाक्स में थे छिपाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर 98 जीवित कारतूस जब्त किए गए। लेकिन उनमें 7 कारतूस गायब बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई। 21 नवंबर को स्टेशन पर आई चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस में मिले 464 कारतूस से ही हैं। लेकिन अभी भी इसमें 7 जिंदा कारतूस कहा हैं, यह सवाल बना हुआ है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ जीआरपी ने मामला दर्ज किया है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर चुनाव स्पेशल ट्रोन आई थी। जिसकी सफाई के दौरान एक कोच में 464 जिंदा कारतूस मिले थे। जांच पड़ताल में पता चला था, कि ट्रेन लखनऊ से विजयवाड़ा तक चुनाव बंदोबस्त में शामिल होने के लिए इंडो तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 7 वी बटालिन के जवान मौजूद थे। इस दौरान गलती से गाड़ी में कारतूस भूल गए थे। लेकिन कारतूस जब छूटे, तब संख्या 569 थी। जिनमें 464 कारतूस मिले। ऐसे में 105 कारतूस गए कहां ये सवाल था, लेकिन इसके बाद पता चला है कि हालही में जो 98 कारतूत जब्त हुए वो भी उन्हीं में शामिल थे। 

गायब कारतूस में बचे हुए मिले

हालांकि घटना को लगभग 5 महीने बीत गए थे। जीआरपी गायब हुए कारतूस का पता नहीं लगा पाई थी। आखिरकार यह कारतूस सोमवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के बगल बने मेटनेंस रूम के पास रुम में मिले। जब सफाई मजदूर सफाई कर रहा था, तो अलमारी के नीचे उसे कारतूस दिखाई दिए। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को इसकी जानकारी दी गई। कारतूस की गिनती करने के बाद तीन बॉक्स में कुल 98 कारतूस पाए गए। जांच-पड़ताल में पाया गया कि यह वही मिसिंग कारतूस है। लेकिन अब भी उनमें 7 गायब है। जिसे लेकर जीआरपी पशोपेश में पड़ी है। 

Created On :   19 March 2019 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story