ब्रेड इंडस्ट्रीज से जब्त की 90 किलो टोस्ट - बोरगांव में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने की कार्रवाई

90 kg of toast seized from bread industries - team of food inspectors took action in Borgaon
ब्रेड इंडस्ट्रीज से जब्त की 90 किलो टोस्ट - बोरगांव में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने की कार्रवाई
ब्रेड इंडस्ट्रीज से जब्त की 90 किलो टोस्ट - बोरगांव में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बोरगांव एमपीएकेवीएन फूड पार्क स्थित सुंदर ब्रेड इंडस्ट्रीज का खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंडस्ट्रीज में बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित न होने पर 90 किलो सूजी टोस्ट जब्त की गई। टोस्ट समेत चार खाद्य सामग्रियों के सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है।
सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य निरीक्षकों की टीम ने गुरुवार को बोरगांव स्थित सुंदर बे्रड इंडस्ट्रीज से पाम ऑयल, नमक, मैदा और टोस्ट के सेंपल लिए है। इंडस्ट्रीज में तैयार टोस्ट के 360 पैकट में बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित नहीं थी। यहां से 90 किलोग्राम टोस्ट जब्त की गई। जिसकी कीमत 11 हजार 520 रुपए है। इंडस्ट्री में भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर संचालक को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके आधार पर सुधार न होने पर लाइसेंस निलंबन या निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व 22 दिसम्बर को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सफल फूड प्रोडक्ट लिमिटेड से सोया सॉस व टोमेटो केचप का सेंपल लिया गया है। सभी खाद्य पदार्थों को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य निरीक्षक पुरुषोत्तम भंडूरिया समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।
 

Created On :   26 Dec 2020 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story