- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीएम ने कहा- 2015 तक के सभी...
सीएम ने कहा- 2015 तक के सभी अतिक्रमण होंगे नियमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि समाधान शिविर के माध्यम से 90 फीसदी मामलों का निपटारा हो जाता है। जो 10 फीसदी काम नहीं हो पाते वे कोर्ट केस, नीतिगत मामले व आपसी विवाद से जुड़े होते हैं। शिविर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के साथ ही उस व्यक्ति का काम भी हो रहा है। मुख्यमंत्री दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों के लिए हैदराबाद हाउस में आयोजित समाधान शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। अध्यक्षता पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की। मंच पर प्रमुखता से सांसद डॉ. विकास महात्मे, विधायकगण सुधाकर देशमुख, कृष्णा खोपडे, अनिल सोले, डॉ. मिलिंद माने, गिरीश व्यास, महापौर नंदा जिचकार, जिप अध्यक्ष निशा सावरकर उपस्थित थे।
राज्य में शिविर से करोड़ों को लाभ
फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार जनता तक पहुंच रही है। जनता को सभी सरकारी योजनाआें के लाभ दिए जा रहे हैं। समाधान शिविर के माध्यम से राज्य में करोड़ों लोगों को लाभ दिया गया। निर्माण कार्य से जुड़े कामगारों के लिए पहली बार अच्छी योजना लाई गई है। 3 से 4 हजार कामगारों का पंजीयन हुआ है आैर उनके बच्चों को शिक्षा व अन्य सुविधा सरकार देगी। राज्य में राइट टू सर्विस पर तेजी से अमल हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि 92 फीसदी काम समय पर हो रहे हैं। सीएम राहत कोष से गरीबों को चिकित्सा के लिए निधि उपलब्ध कराई जा रही है। 2015 तक के सभी अतिक्रमण नियमित किए जाएंगे। झोपड़पट्टी में पट्टे वितरण का महाशिविर आयोजित होगा। शिविर का दूसरा चरण भी लेना है। उन्होंने अपनी सरकार को जनता की सरकार बताया।
लाभार्थियों को दिए चेक
सीएम ने विकलांगों को बैटरी से चलनेवाले रिक्शे वितरित करने के अलावा मंच से ही महावितरण के जयताला व वीएनआईटी सब स्टेशन का डिजिटल भूमिपूजन किया। सरकारी योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार ने भी विचार रखे। प्रास्ताविक जिलाधीश अश्विन मुद्गल ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, जिलाधीश अश्विन मुद्गल, नासुप्र सभापति डा. दीपक म्हैसेकर, जिला परिषद सीईआे कादंबरी बलकवडे, महावितरण के बी. खंडाइत, मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, मनपा सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी, पार्षद विजय चुटेले, लखन येरावार, पूर्व पार्षद संदीप गवई, डा. राजीव पोतदार आदि उपस्थित थे।
सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा सुरेंद्रगढ़ की पार्वतीबाई शर्मा का आरोप है कि पड़ोसी कल्पना घाटोले व हरी नेवारे ने उसकी पिटाई की थी। दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखने पर यह विवाद होने का आरोप है। 22 नवंबर 2017 को गिट्टीखदान थाने में शिकायत हुई। कल्पना व हरी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई थी। इसके बाद बुजुर्ग महिला गोकुलपेठ स्थित हनुमान मंदिर में रह रही है। बांड पर दोनों छूट चुके हैं। आरोप है कि दो महीने पहले दोनों ने पार्वतीबाई की पिटाई की आैर घर का सामान बाहर कर घर पर कब्जा कर लिया। शिकायत पर गिट्टीखदान थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज पार्वतीबाई ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी। सीएम ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया। वहां उपस्थित डीसीपी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भाषण के दौरान नारेबाजी
मुख्यमंत्री जैसे ही मंच पर भाषण देने आए, पब्लिक में बैठी कुछ महिलाएं हाथ में पोस्टर लेकर खड़ी हो गईं। पोस्टर पर मुख्यमंत्री साहब न्याय दो, न्याय नहीं, तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दो का नारा लिखा था। इसी तरह अन्य पोस्टर पर बुजुर्ग पार्वतीबाई शर्मा को न्याय दो, आरोपियों पर अपराध दर्ज करो, गिट्टीखदान के पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने की मांग लिखी थी। मीडिया का ध्यान इस आेर जाते ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित की आेर इशारा करते हुए कहा कि बाद में आकर मुझसे मिलें। सीएम ने अपना भाषण जारी रखा। इसके बाद पुलिस भी सतर्क हो गई।
Created On :   29 April 2018 3:47 PM IST