- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बिजली कनेक्शन के लिए भूख हड़ताल पर...
बिजली कनेक्शन के लिए भूख हड़ताल पर बैठी 90 वर्षीय महिला, तीन साल से अधिकारियों के लगा रही चक्कर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। बीते तीन साल से बिना बिजली घर में निवास कर रहे परिवार की 90 वर्षीय महिला ने स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर सोमवार से एसडीएम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी। पहले वे कई महीनों तक टीसी कनेक्शन लेकर गुजारा करते रहे लेकिन अधिक बिल होने के कारण उन्होंने कनेक्शन कटवा दिया था। बुजुर्ग महिला की भूख हड़ताल को लेकर सोमवार को दिन भर नगर में चर्चा रही। देर शाम तक बिजली कंपनी या प्रशासनिक अधिकारियों ने इन लोगों की सुध नही लीं।
पीडि़त अंजीरा बाई के बेटे गणेश ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने एसडीएम कार्यालय में पत्र सौंपकर भूख हड़ताल की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर सोमवार को वे अपनी 90 वर्षीय माताजी अंजीराबाई के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए। गणेश ने बताया कि 7 दिसंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली कनेक्शन दिलाने की गुहार लगाई थी, अधिकारियों ने कनेक्शन जारी करने का आश्वासन दिया था। अधिकारियों के कहने पर ही उन्होंने करीब आठ हजार रुपए बकाया बिजली बिल भी जमा कर दिया। एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन जारी नहीं हो सका। किनकर परिवार की मांग को जायज ठहराते हुए उनके पड़ोसी संजय सोनी और आदिवासी नेता दुर्गेश उइके भी उनके समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे हैं।
इस मामले में एसडीएम एसडीएम मेघा शर्मा का कहना है कि सोमवार को गणेश, उनकी माताजी और कुछ लोग एक घंटे के लिए धरने पर बैठे थे, संबंधित परिवार के लंबित बिजली बिल की कुछ राशि बाकी है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्थाई बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी कराएं। बिजली कनेक्शन के लिए परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इधर बिजली विभाग के डीई डीएन चौकीकर का कहना है कि संबंधित परिवार ने मकान निर्माण के दौरान टीसी कनेक्शन लिया था इसके बिल का भुगतान न होने पर कनेक्शन काट दिया गया था। आंशिक भुगतान होने पर कनेक्शन पुन: जोड़ दिया गया था, इसके बाद उपभोक्ता शेष बिल भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन दोबारा काट दिया गया। उपभोक्ता के मकान से बिजली पोल की दूरी 70 मीटर है। स्थाई कनेक्शन के लिए एक बिजली पोल की आवश्यकता है। स्थाई कनेक्शन के लिए बिजली पोल और बकाया बिल की राशि उपभोक्ता को जमा करनी होगी।
Created On :   11 Jan 2021 11:22 PM IST