Chhindwara News: हवाई पट्‌टी पर रील बनाने दौड़ाई कार, पुलिस ने लिया एक्शन

हवाई पट्‌टी पर रील बनाने दौड़ाई कार, पुलिस ने लिया एक्शन
  • वीडियाे वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस टीम
  • इस मामले में अभी तक पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
  • हवाई पट्‌टी पर रील बनाने वाले युवकों को थाने लाया गया है और कार भी जब्त कर ली गई है।

Chhindwara News: इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्‌टी पर कार दौड़ाकर रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीिडया पर रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस एक्शन में आ गई। पुिलस ने रील बनाने वाले कार सवारों को दबोच लिया है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है, हालांकि पीडब्लयूडी की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत पत्र मिलने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि एमजी हेक्टर कार हवाई पट्‌टी पर चलाकर कुछ युवक रील बना रहे थे। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया है। यह सभी युवक छात्र है और आपस में रिश्तेदार है। दरअसल कार संदीप सोमकुंवर की है और रील बनाने वाले सभी लोग उसके रिश्तेदार है। हवाई पट्‌टी पर रील बनाने वाले युवकों को थाने लाया गया है और कार भी जब्त कर ली गई है।

गार्ड के है रिश्तेदार-

टीआई श्री धुर्वे ने बताया कि हवाई पट्‌टी में थुनियामाल निवासी कमल सोमकुंवर गार्ड के पद पर कार्यरत है। इसी ने अपने रिश्तेदार संदीप सोमकुंवर व अन्य लोगों को कार लेकर हवाई पट्‌टी में जाने दिया। इस मामले में अभी तक पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   3 July 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story