- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शक्कर परियोजना से प्रभावितों ने...
Chhindwara News: शक्कर परियोजना से प्रभावितों ने स्पेशल पैकेज मांगा

- शक्कर परियोजना से प्रभावितों ने स्पेशल पैकेज मांगा
Chhindwara News: नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की शक्कर परियोजना अंतर्गत हर्रई व बटकाखापा के बीच हरद नदी पर बन रहे बांध से प्रभावित किसानों ने मंगलवार को लोक सुनवाई में शामिल होकर स्पेशल पैकेज की मांग रखी है। पर्यावरण स्वीकृति के लिए जन सुनवाई का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर ग्राम चोपना में किया गया था। जिसमें अपर कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के रीजनल ऑफिसर कैलाशप्रसाद सोनी प्रदूषण उपस्थित रहे। अधिकारियों के समक्ष डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामीणों ने विशेष पैकेज की मांग की। वहीं परियोजना से लाभान्वित ग्रामीणों ने निर्माण के लिए सहमति दी, साथ ही परियोजना निर्माण शीघ्र पूर्ण कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी है। अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों मांगें व समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की मांग को विचार के लिए शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण नरसिंहपुर शक्कर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अंकुर शर्मा ने ग्रामीणों को परियोजना की जानकारी दी।
सुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा, तहसीलदार बटकाखापा और अन्य अधिकारी शामिल रहे। गौरतलब है कि शक्कर परियोजना के तहत हरद नदी पर बांध बनाने के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रचलन में है। प्रभावित हो रहे ग्रामीण प्रक्रिया का विरोध जताते आ रहे हैं।
Created On :   2 July 2025 1:15 PM IST