- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बर्थ वेटिंग होम की बदहाली...छत से...
Chhindwara News: बर्थ वेटिंग होम की बदहाली...छत से रिस रहा बारिश का पानी
- सीड़न भरे वार्ड में रहने को मजबूर गर्भवती
- बाथरूम की कुंडी टूटी, सामने बजबजा रही गंदगी, मच्छरों और दुर्गंध का आलम
- बर्थ वेटिंग होम में भर्ती गर्भवती महिलाओं के परिजनों ने बताया कि बाथरूम की कुंडी उखड़ी हुई है।
Chhindwara News: जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए बने बर्थ वेटिंग होम बदहाल स्थित में है। जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहे बर्थ वेटिंग होम की छत से बारिश का पानी रिस रहा है, हालात यह है कि पानी की वजह से वार्ड में सीड़न और दुर्गंध उठ रही है ऐसे में ही गर्भवती महिलाएं रह रही है, सिर्फ वार्ड ही नहीं इंचार्ज रूम में भी बारिश का पानी समा रहा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और अनदेखी का भुगतमान गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों की समस्याओं को सुनने वाला अस्पताल में कोई जवाबदार अधिकारी नहीं है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल के पुरानी नेत्र विभाग बिल्डिंग का कायाकल्प कर यहां बर्थ वेटिंग होम बनाया गया है। इसे बनाने की पीछे शासन की मंशा है कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर प्रसव पूर्व बर्थ वेटिंग होम में लाकर रखा जाए, ताकि उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। मातृ-शिशु मृत्युदर पर अंकुश लगाने चलाई जा रही इस योजना को जिला अस्पताल प्रबंधन पलीता लगा रहा है।
बिजली के बोर्ड उखड़े, करंट का खतरा-
बर्थ वेटिंग होम की जर्जर बिल्डिंग में बारिश की वजह से दीवारों में सीलन आ गई है। इसी के साथ कई बिजली के बोर्ड उखड़ गए है। इससे यहां करंट फैलने का भी खतरा है। इस पर जिला अस्पताल प्रबंधन का ध्यान नहीं है।
बाथरूम की कुंडिया तक उखड़ी-
बर्थ वेटिंग होम में भर्ती गर्भवती महिलाओं के परिजनों ने बताया कि बाथरूम की कुंडी उखड़ी हुई है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाथरूम में भी पर्याप्त साफ सफाई नहीं हो पाती। बर्थ वेटिंग होम में जैसे तैसे समय काट रहे है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
बर्थ वेटिंग होम की बिल्डिंग काफी पुरानी होने से दिक्कतें आ रही है। बारिश से बचाव के लिए छत पर त्रिपाल लगाने आदेश दिए जाएंगे। साफ-सफाई, बिजली फिटिंग समेत अन्य समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
डॉ.नरेश गुन्नाडे, सीएस, जिला अस्पताल
Created On :   3 July 2025 1:33 PM IST














