- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टाइगर रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में...
Chhindwara News: टाइगर रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में वाहन खराब, अंधेरे में फंसे पर्यटक

- 16 सदस्यों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला
- वाहन का अल्टीनेट लाइट बंद होने के कारण पर्यटकों का परिवार रात जंगल के बीच फंस गया।
Chhindwara News: महाराष्ट्र के अमरावती और नागपुर से पचमढ़ी घूमने आया डोगने और दलाल परिवार रविवार- सोमवार की दरमियानी मध्य रात्रि में वापस लौटने के दौरान उनका वाहन टायगर रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में खराब हो गया।
वाहन का अल्टीनेट लाइट बंद होने के कारण पर्यटकों का परिवार रात जंगल के बीच फंस गया। वाहन में पर्यटक परिवार के 16 सदस्य जिनमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल थे । उक्त पर्यटक ने मदद के लिए डायल- 100 में कॉल किया। जिसके बाद झिरपा पुलिस ने सक्रियता दिखाया और उक्त सभी परिवार को जंगल से सुरक्षित बाहर निकालकर झिरपा लाए।
यहां से उक्त पर्यटक सवारी वाहन से नागपुर रवाना हुआ। माहुलझिर थाने में भोपाल कंट्रोल रूप से जानकारी मिली सूचना के बाद टाइगर रिजर्व फारेस्ट अंतर्गत रैनीखेड़ा के जंगल से पर्यटक परिवारों के 16 यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इस दौरान थाना प्रभारी रविन्द्र पवार, प्रधान आरक्षक दिनेश यादव, आरक्षक मयंक पटेल और पायलट संजय चौबे, ग्राम रक्षा समिति के सोनू विश्वकर्मा ने निर्धारित स्थल पर पहुंचकर सभी पर्यटक परिवार को सुरक्षित अपने साथ झिरपा लाए।
Created On :   1 July 2025 1:38 PM IST