Chhindwara News: आदिवासी युवक से मारपीट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

आदिवासी युवक से मारपीट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया
  • रुपयों के लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है।
  • पीड़ित की शिकायत पर आराेपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Chhindwara News: हर्रई के ग्राम तुईयापानी में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने चक्काजाम कर थाने के घेराव का भी प्रयास किया था, लेकिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। यहां लगभग दो से तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा।

पुलिस ने बताया कि तुईयापानी में ढाबा संचालक राजा चौकसे के ढाबे में नवीन बट्‌टी और उसका चचेरा भाई आफत काम करता था। राजा और आफत के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। नवीन और आफत ने ढाबे से काम छोड़ दिया था।

इस बात से नाराज राजा ने अपने साथियाें के साथ आकर नवीन और उसके भाई राजकुमार बट्‌टी के साथ मारपीट की थी। राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने राजा चौकसे, गोलू मालवीय और अंकित कहार के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5), एसटीएससी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वीए) के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़ित व ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप-

पीड़ित राजकुमार और गांव के लोगों का आरोप है कि राजा चौकसे व उसके साथ मारपीट करने के साथ अमानवीय हरकत भी की गई, इसको लेकर सभी ग्रामीण आक्राेशित थे। ग्रामीणों द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर आराेपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, एएसपी आयुष गुप्ता समेत बटकाखापा, अमरवाड़ा थाने और सिंगोड़ी चौकी का बल मौके पर पहुंच गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी-

रुपयों के लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर आराेपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। अमानवीय अत्याचार के सभी आराेप निराधार है, फिर भी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

- आयुष गुप्ता, एएसपी

Created On :   3 July 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story