Chhindwara News: समिति का संचालन बंद करने जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए मुजावरमाल के ग्रामीण

समिति का संचालन बंद करने जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए मुजावरमाल के ग्रामीण
  • समिति का संचालन बंद करने जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए मुजावरमाल के ग्रामीण
  • 168 आवेदनों पर कलेक्टर ने की सुनवाई

Chhindwara News: मंगलवार को तेज बारिश के बीच मोहखेड़ विकासखंड के मुजावरमाल से आए ग्रामीणों ने यहां मछली पकड़ने का काम कर रही समिति का संचालन तुरंत रद्द करने की मांग की। ग्रामीणों ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि गंगा मछुआ सहकारी समिति मुजाबरमाल के तालाब में मछली पकड़ने का काम कर रही है, लेकिन गांव के वंशानुगत मछुआरों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

2005 से पट्टा एक ही समिति के पास है। जिसको निरस्त करते हुए लीज पर तालाब दिया जाए। कलेक्टर को अनियमितताओं की शिकायत करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 168 आवेदनों पर सुनवाई की। इनमें जमीन का सीमांकन करने, पीएम जन मन आवास योजना का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, पात्रता पर्ची जारी करने, संबल योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने जैसे आवेदन शामिल थे।

ये शिकायतें भी आई जनसुनवाई में

{ग्राम लहगडुआ के नारायण बघेल ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम चावलपानी की श्रीमती पूजा सागरे ने ग्राम में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया।

{ग्राम खैरीभोपाल के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 9 के उमेश कुमार डेहरिया ने निवासरत मकान का पट्टा प्रदान करने की मांग अधिकारियों से की।

{ढाकरवाड़ी के ग्राम निमोटी के रमेश पाल ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने व राजेन्द्र यदुवंशी ने ग्राम निमोटी की प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला परिसर में बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए आवेदन दिया।

{ग्राम गौरपानी के रमेश सरयाम ने अनावेदक से अपनी भूमि का कब्जा दिलाने, ग्राम पंचायत कोल्हिया के सरपंच ने सांसद निधि मद से कार्यालय ग्राम पंचायत कोल्हिया में चौपाल निर्माण कार्य की व्दितीय किश्त की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया।

एसपी को सुनाई अपनी परेशानी

छिंदवाड़ा| धरमटेकड़ी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें पीड़ितों ने एसपी अजय पांडे को अपनी परेशानी सुनाई। लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। जनसुनवाई में 2 शिकायतें रखी गई थीं। जिसमें एक शिकायत जमीन संबंधी विवाद की थी। वहीं दूसरी शिकायत पति-पत्नी संबंधी विवाद की रखी गई थीं। पीड़ितों ने एसपी श्री पांडे के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने शिकायतें सुनने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों को शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Created On :   2 July 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story