हिंगना व बुटीबोरी एमआईडीसी में 900 उद्योगों का हुआ निरीक्षण, तुमाने बोले - मिहान में उद्योजकों को मिलेंगे छोटे प्लॉट

900 industries inspected at Hingna and Butibori MIDC
हिंगना व बुटीबोरी एमआईडीसी में 900 उद्योगों का हुआ निरीक्षण, तुमाने बोले - मिहान में उद्योजकों को मिलेंगे छोटे प्लॉट
हिंगना व बुटीबोरी एमआईडीसी में 900 उद्योगों का हुआ निरीक्षण, तुमाने बोले - मिहान में उद्योजकों को मिलेंगे छोटे प्लॉट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने औद्योगिक इकाइयों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है। औद्योगिक एरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि, विशेष मुहिम के तहत अब तक हिंगना व बुटीबोरी एमआईडीसी में करीब 900 उद्योगों का निरीक्षण किया गया। औद्योगिक एरिया में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन द्वारा एमआईडीसी के उद्योगों का निरीक्षण किया जाएगा। सरकार की गाइडलाइन का उद्योगों में पालन हो रहा है या नहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन उद्योगों में हो रहा या नहीं, इसकी जांच के लिए विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है। उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी ठाकरे ने दी है। उद्योगों में सभी के लिए मास्क लगाना, कामगारों को सैनिटाइज करना, सभी स्थानों को सैनिटाइज करना, कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, अनुपस्थित कामगार की पूरी जानकारी, कामगारों को अलग-अलग समय पर भोजन की व्यवस्था, लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों का इस्तेमाल व तंबाकू-गुटखा वर्जित किया गया है। इसके लिए  विविध विभागाें के 90 अधिकारी व कर्मचारियों की  नियुक्ति  की गई है।
 

मिहान में उद्योजकों को मिलेंगे छोटे प्लॉट : तुमाने

मिहान व सेज के अधिकारियों से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की बात को ध्यान में रखकर मिहान में उद्योजकों को छोटे प्लॉट देने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार करने की जानकारी सांसद कृपाल तुमाने ने दी। सांसद तुमाने ने मिहान के अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेकर कोरोना काल के बाद स्थानीय युवकों को रोजगार देने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान सांसद तुमाने ने बताया कि, सेज में बड़े प्लॉट व कीमत अधिक होने से छोटे उद्योजक असमर्थ हैं। उनकी सुविधानुसार 10 से 20 हजार वर्ग फीट के प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में मिहान के महाप्रबंधक समरेश चैटर्जी, तकनीक सलाहकार सुभाष चहांदे, सहायक आयुक्त अकरम अली, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रकाश पाटील आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   28 Jun 2020 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story