- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 94.3 माय एफएम ने दिया ‘लाइफ स्टाइल...
94.3 माय एफएम ने दिया ‘लाइफ स्टाइल और फूड जॉइंट्स अवार्ड्स’

डिजिटल डेस्क,नागपुर| रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम द्वारा सोमवार को ‘द ग्रेट फूड एंड लाइफ स्टाइल ब्रांड्स ऑफ नागपुर’ से नागपुर के लाइफ स्टाइल और फूड जॉइंट्स को सम्मानित किया गया। होटल ले मेरीडियन में आयोजित समारोह में चीफ गेस्ट टेलीविज़न फेम पूजा बैनर्जी, आवसीय होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह रेनु, मिसेस. यूनिवर्स लवली 2017 शिल्पा अग्रवाल, जाने-माने शेफ विष्णु मनोहर और 94.3 माय एफएम के स्टेशन हेड मिस्टर इमानुएल सिंह ने विजेता को अवार्ड प्रदान किए। इस मौके पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आरजे राजन, आरजे मोना और आरजे निकेता ने उत्साह के साथ अवार्ड्स की एंकरिंग कर लोगों के साथ मस्ती भरे पल बिताए।
फैशन शो का रहा जलवा
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके उपरान्त ज्वेलरी फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने शाम को और भी ख़ास बनाया। यह शहर का सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय पुरस्कार था, जहां उन व्यक्तित्व का सम्मान करने का प्रयास किया गया, जिन्होंने अपनी सफलता की कहानी को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभायी है। इन अवार्ड्स के लिए जब उम्मीदवारों की खोज की गई, तो सफल लाइफ स्टाइल और फूड जॉइंट्स के ऐसे कई उदाहरण मिले, जिन्होंने बहुत स्ट्रगल के बाद एक मुकाम हासिल किया है।
संघर्ष के साथ मुकाम हासिल करे वाली हस्तियां हुईँ सम्मानित
बता दें कि नॉमिनेशनस के दौरान ऐसे भी कई मिले, जिन्होंने छोटे स्तर पर शुरुआत कर, मेहनत और लगन से शहर, राज्य व देश-दुनिया में अपने बिजनेस का डंका बजाया है। अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। फूड एंड लाइफ स्टाइल ब्रांड्स ऑफ नागपुर में प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर वाघमारे मसाले, पॉवर्ड बाय टीबीजेड- दी ओरिजिनल और ड्रिवन बाय सुजुकी इंट्रूडर- द मॉडर्न क्रूज़र जुड़े थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Created On :   8 May 2018 2:09 PM IST