जिप के 9,450 विद्यार्थी देंगे स्कॉलरशिप की अभ्यास परीक्षा

9,450 students of JIP will give practice test of scholarship
जिप के 9,450 विद्यार्थी देंगे स्कॉलरशिप की अभ्यास परीक्षा
नागपुर जिप के 9,450 विद्यार्थी देंगे स्कॉलरशिप की अभ्यास परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए ग्रामीण विद्यार्थियों को तैयार करने 13 मार्च को अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया है। पांचवीं और आठवीं की स्कॉलरशिप परीक्षा में बैठने वाले 9,450 विद्यार्थी जिले के 211 केंद्रों पर अभ्यास परीक्षा देंगे। जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर ने जिला परिषद के विद्यार्थियों के लिए यह अनोखी पहल की है।

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए परीक्षा : महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप परीक्षा ली जाती है। ग्रामीण विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने से वे पिछड़ जाते हैं। स्कॉलरशिप परीक्षा में बैठने से पहले विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया है।  प्रत्यक्ष स्कॉलरशिप परीक्षा की तर्ज पर अभ्यास परीक्षा ली जाएगी। स्कॉलरशिप परीक्षा में ग्रामीण विद्यार्थियों का उत्तीण होने का आंकड़ा बढ़ाने तथा भविष्य में स्पर्धा परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने अभी से रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

बोर्ड परीक्षा की तरह व्यवस्था
विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए तैयार करने भले ही अभ्यास परीक्षा ली जा रही है, लेकिन व्यवस्था पूरी बोर्ड परीक्षा की तरह रहेगी। परीक्षा के दौरान जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर, जिला शिक्षणाधिकारी रवींद्र काटोलकर तथा गट शिक्षणाधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का िनरीक्षण करेंगे। उड़नदस्तों की परीक्षा केंद्रों पर नजर रहेगी। तहसील तथा जिला स्तर पर भी सहायता दस्ते तैनात रहेंगे।

कक्षा अनुसार परीक्षार्थी
कक्षा           परीक्षा केंद्र         परीक्षार्थी

पांचवीं            139                 7,542
आठवीं             72                 1,908
कुल                211                 9450

Created On :   13 March 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story