पिछले 29 दिनों में 98 लोगों ने गंवाई जान - कोरोना काल : भारी पड़ा सितम्बर का महिना आखिरी दिन मौतें शून्य

98 people lost their lives in last 29 days - Corona period: September was heavy
पिछले 29 दिनों में 98 लोगों ने गंवाई जान - कोरोना काल : भारी पड़ा सितम्बर का महिना आखिरी दिन मौतें शून्य
पिछले 29 दिनों में 98 लोगों ने गंवाई जान - कोरोना काल : भारी पड़ा सितम्बर का महिना आखिरी दिन मौतें शून्य

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । कोरोना काल में अब तक सितम्बर का महिना सबसे भयावह साबित हुआ है। महीने की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों की मौतों के आंकड़ों में इजाफा शुरू हो गया था। इस माह पहले दिन दो की मौत हुई थी। इसके बाद हर दिन मौतों का सिलसिला जारी रहा। आंकड़ा बढ़कर अधिकतम 9 तक गया था। जिससे जिलेभर में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया। माह का आखिरी दिन जरुर राहत भरा कहा जा सकता है। आखिरी दिन मौत का आंकड़ा शून्य रहा। सितम्बर माह में संक्रमित और संदिग्धों को मिलाकर कुल 98 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है। बुधवार को जिले में 48 नए संक्रमित पाए गए है। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1408 तक पहुंच गई है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 46 और पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती 5 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इस तरह बुधवार को 51 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
48 में से 23 शहर के संक्रमित
बुधवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें बीस नए संक्रमित है वहीं तीन मरीजों का रिपीड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन संक्रमितों में शनिचरा बाजार स्थित एक परिवार के पांच सदस्य, बरारीपुरा से दो, नरङ्क्षसहपुर नाका से एक, गुरैया नाका से एक, पुराना छापाखाना से एक,  बैंक कॉलोनी से एक बुजुर्ग, रामबाग से एक, पचमढ़ीढाना से एक, छोटी बाजार से एक, परतला से एक, लहगडुआ से एक, शनिचरा से एक, नई आबादी स्टेशन रोड से एक, गुलाबरा से एक, चंदनगांव वार्ड नम्बर 38 से एक पॉजिटिव आए है।
हर्रई और सौंसर में 22 मिले संक्रमित
जिले के हर्रई और सौंसर में बुधवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। दोनों ब्लॉक में 11-11 कोरोना संक्रमित मिले है। स्थानीय प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है। वहीं संक्रमितों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा जुन्नारदेव में तीन नए संक्रमित मिले हैं।
सितंबर में मौत के आंकड़े
तारीख मौत
1 से 10 सितम्बर 25
11 से 20 सितम्बर 46
21 से 29 सितम्बर 27
 

Created On :   1 Oct 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story