6 तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए 99 करोड़ के प्रारुप को मंजूरी, अमरावती के तीन तीर्थ स्थल शामिल 

99 crores approved for development of 6 pilgrim areas, includes 3 from Amravati
6 तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए 99 करोड़ के प्रारुप को मंजूरी, अमरावती के तीन तीर्थ स्थल शामिल 
6 तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए 99 करोड़ के प्रारुप को मंजूरी, अमरावती के तीन तीर्थ स्थल शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के प्रमुख तीर्थस्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया है कि इन तीर्थ क्षेत्रों के लिए मंजूर की गई निधि का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा स्वच्छता और कचरा व्यवस्थापन पर खर्च किया जाए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को महाराष्ट्र के 6 तीर्थ स्थलों के लिए करीब 99 करोड़ के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

18.70 करोड़ के विकास प्रारुप को मंजूरी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में टाललघाट (नागपुर) के लिए पांच करोड़, कपीलघर (बीड) के लिए 10 करोड़, श्री क्षेत्र राजुर गणपति मंदिर (जालना) के लिए 24.98 करोड़, आमला (अमरावती) 10.20 करोड़ , श्री क्षेत्र कोंडेश्वर (अमरावती) के लिए 25 करोड़, संत गाडगे महाराज जन्मभूमि (शेंडगांव,अमरावती) के लिए 18.70 करोड़ के विकास प्रारुप को मंजूरी दी गई है। 

सिंधुदुर्ग में बनेगा पराडकर स्मारक
साथ ही सिंधदुर्ग में बाल शास्त्री जांभेकर और हिंदी पत्रकारिता के पितामह बाबूराव विष्णु पराडकर का स्मारक बनाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह व महासचिव डॉ अत्रि भारद्वाज के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर श्री पराडकर के पैतृक गांव में उनका स्मारक बनाए जाने की मांग की थी। पराडकर का जन्म वाराणसी में हुआ था।    

Created On :   21 Aug 2018 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story