जब अचानक जमीन से फूट पड़ा 15 फीट ऊंचा फव्वारा

A 15ft high fountain split from the ground
जब अचानक जमीन से फूट पड़ा 15 फीट ऊंचा फव्वारा
जब अचानक जमीन से फूट पड़ा 15 फीट ऊंचा फव्वारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के हंसापुरी खदान इलाके में जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा, बताया जा रहा है कि पानी की टंकी का आउटलेट वॉल्व किसी कारण खिसक गया था। इस दौरान प्रेशर इतना था कि पूरे इलाके में पानी-पानी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन इस बीच हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पानी प्रेशर से 12 - 15 फीट ऊपर तक उझल रहा था। एसे में वहां से आने-जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह पानी इलाके के कई घरों में भी भर गया। 

Created On :   21 Sept 2017 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story