- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रेमी की प्रताड़ना से तंग होकर...
प्रेमी की प्रताड़ना से तंग होकर नाबालिग ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम भुतेरा की एक नाबालिग ने 22 जुलाई की सुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच में सामने आया कि नाबालिग ने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी। जांच में दोषी पाए गए युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एएसआई सावनलाल भलावी ने बताया कि भुतेरा की 16 वर्षीय नाबालिग का गांव के कृष्णा वर्मा से प्रेम संबंध थे। घटना के पूर्व रात में कृष्णा मृतका के घर गया था। यहां इन दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मृतका परेशान थी। परिजनों को शौच के लिए जाना कहकर घर से निकली नाबालिग ने खेत के कुएं में छलांग लगा दी। काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान कुएं के बाहर नाबालिग की चप्पल मिली थी। तलाश में नाबालिग का शव कुएं में मिला।
पुलिस ने परिजनों के बयान और जांच में दोषी पाए गए कृष्णा वर्मा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों का आरोप है किे 16 वर्षीय मृतका की प्रेम कहानी पूरे गांव में फैल चुकी थी और वह अपने कथित प्रेमी से ठौस आश्वासन चाह रही थी। किंतु उसे आश्वासन के बदले दुत्कार और अपमान मिला जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
महिला से फोन पर अभद्रता
जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली थाने में एक युवक के खिलाफ फोन पर अभद्रता करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते जुलाई माह से तामिया के फिरोज खान द्वारा उससे फोन पर अभद्रता की जा रही है और मिलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फिरोज के खिलाफ धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   1 Sept 2018 5:32 PM IST