अंधश्रद्धा : दो दिन तक सांड ने छत पर डेरा जमाया, सदमे में मकान मालिक की मौत

A 60 year old man in Yavatmal died due to the bull superstition
अंधश्रद्धा : दो दिन तक सांड ने छत पर डेरा जमाया, सदमे में मकान मालिक की मौत
अंधश्रद्धा : दो दिन तक सांड ने छत पर डेरा जमाया, सदमे में मकान मालिक की मौत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। वैज्ञानिक युग में भी लोग कई घटनाओं को अंधश्रद्धा से जोड़ लेते हैं। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। ऐसी ही एक घटना यवतमाल में सामने आई जहां  एक व्यक्ति के मकान की छत पर दो दिन तक सांड के डेरा जमाने को अंधश्रद्धा से जोड़ दिया गया और इस सदमे में मकान मालिक की मौत हो गई। दारव्हा तहसील के महागांव कसबा की घटना है। मृतक का नाम परशुराम राठौड़ (60 ) है। 

टस से मस नहीं हो रहा था सांड
जानकारी के अनुसार रात्रि में परशुराम राठौड़ के मकान की छत पर एक सांड जा चढ़ा। लोगों के कहने पर राठौड़ परिवार ने सांड को चारा खिलाया और हर तरीके से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सांड छत पर ही डेरा जमाए रहा। दो दिन बाद भी जब वह नीचे नहीं उतरा तो राठौड़ परिवार चिंतित हो उठा। सबसे ज्यादा चिंता इस परिवार के मुखिया परशुराम राठौड़ को हुई।परशुराम इधर-उधर जाकर सांड को नीचे उतारने के लिए लोगों की राय लेने लगे और प्रयास भी किए, लेकिन सांड फिर भी नीचे नहीं उतरा। सांड के तीसरे दिन भी नीचे नहीं उतरने से परशुराम को सदमा पहुंचा और उनकी मौत हो गई।

अपशकुन के फेर में चिंतित हो उठे थे परशराम
बताया जाता है कि परशुराम राठौड़ अपने मकान की छत पर चढ़े सांड को देखकर भौंचक रह गए। पश्चात रविवार को राठौड़ ने सांड को चारा भी खिलाया। परंतु दो दिन बाद भी जब वह नीचे नहीं उतरा तो पूरा परिवार चिंतित हो उठा। बताया जाता है कि रविवार की रात को परशुराम के घर के पास बड़ा सांप नजर आया था। अचानक सांड का घर पर चढ़ना व सांप का नजर आना, इसे परशुराम राठौड़ अपशकुन मान रहे थे। कुछ अच्छे संकेत नहीं होने की बात कहते हुए परशुराम ने कुछ गांववालों से चर्चा भी की थी। सुबह अचानक उनकी मृत्यु हो गई। उनके पश्चात तीन बेटे, बहू, नाती ऐसा भरापूरा परिवार है। 

Created On :   10 Aug 2018 12:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story