- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भरे बाजार में गुस्साए सांड ने ली...
भरे बाजार में गुस्साए सांड ने ली बुजुर्ग की जान, नागरिक परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ थानांतर्गत मंगलवार दोपहर में कॉटन मार्केट परिसर में लघुशंका करने जा रहे 58 वर्षीय वृद्ध को सांड ने मार डाला। मृतक का नाम मुरलीधर आबाजी दातारकर है। इस घटना ने मनपा प्रशासन के कांजी हाउस दस्ता की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉटन मार्केट निवासी मुरलीधर आबाजी दातारकर मंगलवार को लघुशंका करने जा रहे थे, तभी उन्हें एक सांड ने टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। उनके ऊपर पैर मारकर कुचल दिया।
कॉटन मार्केट में सांड ने ली वृद्ध की जान
हादसे में जख्मी मुरलीधर दातारकर को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गणेशपेठ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
आवारा मवेशियों से नागरिक परेशान
कॉटन मार्केट क्षेत्र में मवेशियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन मनपा के अधिकारियों- कर्मचारियों की कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। चौंकाने वाली बात यह है कि मनपा का कांजी हाउस विभाग के कर्मचारी शहर में घूम- घूमकर जानवरों की धर-पकड़ करते हैं, लेकिन कॉटन मार्केट में घूमने वाले मवेशियों की कभी धर-पकड़ नहीं की जाती है। यहां के मवेशी रास्ते से हांकने पर भी नहीं हटते हैं।
दो सांडों के बीच हुई लड़ाई में बाल-बाल बचे थे लोग
कॉटन मार्केट क्षेत्र में सब्जी बाजार होने से मवेशियों काे खान-पान की सामग्री मिल जाती है और इस कारण उनका जमघट लगा रहता है। मंगलवार को इस क्षेत्र में दो सांडों के बीच भिड़ंत हो गई थी। कुछ लोग उनकी चपेट में आने से बच गए थे।
Created On :   14 Feb 2018 5:25 PM IST