रॉड से हमला कर बाइक सवार को लूटा

A bike rider was attacked by a rod and robbed
रॉड से हमला कर बाइक सवार को लूटा
रॉड से हमला कर बाइक सवार को लूटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में खिरकाखेड़ा व मगरमुहां के बीच उधारी चुकाने के लिए बैंक से पैसे लेकर जा रहे एक बाइक सवार पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर बाइक सवार लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 61 हजार रुपये रखे हुए थे। लुटेरों के हमले में घायल को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। सूत्रों के अनुसार मगरमुहां के पास हुई वारदात के घायल को इलाज के लिए मेडिकल ले जाए जाने की सूचना पर पहुँची शहपुरा पुलिस को घायल संतोष पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी कुसली बेलखेड़ा ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 18 जनवरी को शहपुरा कुसली के ग्रामीण बैंक पहुँचा था। बैंक में पिता शंकर लाल के खाते से  61 हजार रुपये निकालने के बाद रुपयों को काले बैग में रखकर अपनी बाइक एमपी 20 एनक्यू 1122 से  हीरापुर बंधा पेट्रोल पंप में काम करने वाले रामकुमार पटैल को उधारी चुकाने के लिए देने के लिए जा रहा था। मगरमुहां के पहले अचानक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आये जिसमें चालक हेलमेट पहने हुए था वहीं पीछे बैठा युवक मुँह में गमछा बाँधे हुए था। उसकी बाइक के समीप में आये और पीछे बैठे व्यक्ति ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद वह बाइक से गिर गया जिसके बाद बाइक सवार लुटेरों ने बैग छीना और भाग गये। घायल के बयान पर लूट का मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर आरोपी लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Created On :   20 Jan 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story