लड़के को अगवा कर रहा था नशेड़ी, लोगों ने अपहरणकर्ता की धुनाई

A boy was kidnapped by a drug addict, people thrashed the kidnapper
लड़के को अगवा कर रहा था नशेड़ी, लोगों ने अपहरणकर्ता की धुनाई
काम आई सतर्कता लड़के को अगवा कर रहा था नशेड़ी, लोगों ने अपहरणकर्ता की धुनाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक दोस्त के भराेसे काम की तलाश में आए एक युवक ने 6 साल के बच्चे को चॉकलेट और कुरकुरे दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया। दुकान की जगह किसी और जगह ले जाने लगा तो बच्चा रोने लगा। बच्चे को रोता देख लोग जमा हो गए और आरोपी सोनू छेड़ी यादव (25), बढ़वी, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश निवासी की जमकर धुनाई करने के बाद उसे एमआईडीसी पुलिस के हवाले कर दिया। सोनू यादव को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू यादव को शराब पीने की आदत है। वह दुकान से शराब पीकर लौट रहा था। इस दौरान वह नाश्ते के ठेले पर रुका। वहां भीड़ होने के कारण जाने लगा। इस बीच उसका ध्यान चिंटू पर गया और लालच देकर उसे अपने साथ ले जाने लगा। चिंटू रोने और चिल्लाने लगा, तो लोग जमा हो गए और आरोपी की करतूत उजागर हो गई।   

तीन दिन पहले उप्र से काम की तलाश में आया था

आरोपी एक मित्र के साथ 3 दिन पहले उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में नागपुर आया था। पुलिस के अनुसार झंडा चौक, राजीव नगर निवासी लालसा रवानी ने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लालसा अपने घर के पास नाश्ते का ठेला लगाती है।  इस काम में उसका पति और बेटा चिंटू मदद करते हैं। घटना के दिन दोपहर करीब 1 बजे लालसा जब दुकान में थी, तभी उसके बेटे चिंटू को आरोपी सोनू यादव, गजानन नगर, एमआईडीसी निवासी चाॅकलेट व कुरकुरे दिलाने के बहाने वाघधरा नाले के पास ले जाने लगा। चिंटू के रोने व चिल्लाने पर लोग जमा हो गए। पूछताछ में सोनू टालमटोल जवाब देने लगा। भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लालसा की शिकायत पर एमआईडीसी थाने में अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

 

Created On :   3 Oct 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story