- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A brother raped his 5 year old cousin sister, accused arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 साल की बच्ची से चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद की हत्या, गांव वाले नहीं मनाएंगे रक्षाबंधन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ककरहेटा से लगे जटासे गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सगे चाचा के बेटे ने अपने घर ले जाकर दुराचार किया। बच्ची दर्द से चीखती रही जिसे चुप कराने के लिए अमर ने उसका मुंह दबा दिया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने शव को अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक में छुपा दिया। भेद खुलने के बाद आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी अमर के खिलाफ अत्याचार और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मृत बच्ची और आरोपी दोनों के माता-पिता खेतों में मजदूरी करते हैं। गत सुबह भी खेत में धान रोपने के लिए गए थे शाम को माता-पिता घर लौटे तो बच्चे के ना मिलने पर उन्होंने तलाश शुरू कर दी। देर रात उन्होंने थाना में सूचना दी जिस पर पुलिस ने धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। अमर ने पुलिस को बताया कि वह टाफी दिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ हिरन नदी के पास जंगल में ले गया था जहां दुष्कर्म के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी और उसने 100 बोरीयों में भरकर उसे सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था।
नहीं मनाएंगे रक्षाबंधन
आगामी 26 अगस्त को भाई-बहन के रिश्तों से जुड़ा रक्षाबंधन का त्यौहार है। रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है, लेकिन अमर ने जिस दरिन्दगी से अपनी मासूम बहन के साथ घिनौना कृत्य किया है, उससे पूरा गांव आक्रोशित भी है और दु:खी भी।
गांव वालों ने कहा है कि इस साल वे रक्षाबंधन नहीं मनाएंगे। गांव वालों ने अमर को हर हाल में फांसी दिलाने की मांग भी की है। कटंगी में हुई इस जघन्य घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया में देश भर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। खासकर महिलाएं जिन्होंने कविताओं और मार्मिक तस्वीरों के जरिए पोस्ट करके दु:ख के साथ मासूम बच्ची की आत्मा को शांति देने के लिए प्रार्थनाएं की हैं।
पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
पुलिस के अनुसार बच्ची के गुप्तांग, चेहरे और गले में चोटों के निशान हैं। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत की वजह दम घुटने से हुई है, लेकिन वास्तविकता पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगी। बच्ची का पीएम पाटन अस्पताल में नहीं हो सका, लिहाजा उसे मेडिकल अस्पताल भिजवा दिया गया है। जहां मंगलवार को डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया जाएगा।
48 घंटे में चार्जशीट करने का टारगेट
एसपी अमित सिंह ने इस प्रकरण को गंभीर अपराध की श्रेणी में लेते हुए 48 घंटे के भीतर विवेचना पूरी करके कोर्ट में चार्जशीट करने और आरोपी को हर हाल में फांसी की सजा दिलाने का टारगेट रखा है। एएसपी नरवरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी भावना मरावी और थाना प्रभारी राकेश तिवारी की टीम प्रकरण से जुड़े हर पहलू की जांच और साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है।
बच्ची को सगी बेटी की तरह चाहते थे अमर के माता-पिता
मृत बच्ची अमर के सगे बड़े पिता की बेटी थी। दोनों के परिवार अलग-अलग जरूर रहते थे, लेकिन बेटी न होने के कारण अमर के माता पिता मृत बच्ची को सगी बेटी की तरह चाहते थे। अमर भी उसे हर दिन घुमाने फिराने ले जाता था। बच्ची का ज्यादा समय अमर की मां के साथ ही गुजरता था, लेकिन बेटे की घिनौनी करतूत के बाद उसके माता-पिता बुरी तरह आहत हैं।
इनका कहना है
अनुसंधान को जल्द से जल्द पूरा करके चार्जशीट तैयार की जाएगी और हमारा प्रयास रहेगा कि हर हाल में आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए।
-डॉ. आरके नरवरिया, एएसपी ग्रामीण
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में फंसे एक और मंत्री, तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल हॉस्टल रेपकांड: साइन लैंगवेज एक्सपर्ट की मदद से दर्ज हुए पीड़िताओं के बयान
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल शेल्टर होम कांड: मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाकर दुष्कर्म करता था अश्विनी शर्मा
दैनिक भास्कर हिंदी: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : CBI ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे को हिरासत में लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मंत्री गोहेन के खिलाफ रेप का मामला, 24 घंटों के अंदर महिला ने वापस लिया केस