- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन...
रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन की मनमानी का मामला आया सामने
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले की रेत खदानों के समूह का ठेका लेने वाली वंशिका कंस्ट्रक्शन की मनमानी का नया मामला सामने आया है। मामले को सामने लाये हैं ग्राम पंचायत पोड़ीकला के सरपंच। कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में सरपंच ने आरोप लगाया है कि रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा भंडारण की टीपी के आधार पर 8 दिन से नदी से रेत निकाल कर सप्लाई की जा रही है। सरपंच के अनुसार, मामले की शिकायत खनिज अमले से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इधर खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी यह कहते हुए मामले पर खाक डालते नजर आए कि "पोड़ीकला में ठेकेदार नदी में घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता बना रहा है।
टीपी के जरिये की जा रही हेरफेर
पोड़ीकला सरपंच ने वंशिका कंसट्रक्शन पर मनमानी और गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पोड़ीकला अंतर्गत खदान क्रमांक 3 ठेका कंपनी टीपी के जरिये हेरफेर कर रेत की रेत बिक्री कर रही है। उसके द्वारा नदी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर, लीज से हटकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। टीपी देने तथा रायल्टी लेने में भी मनमानी की जा रही है। सरपंच के मुताबिक टीपी नदी पर स्वीकृत खदान की दी जानी चाहिए लेकिन कंपनी द्वारा स्टॉक की टीपी दी जा रही है। सरपंच ने यह भी बताया कि ग्रामवासियों के विरोध करने पर कंपनी के
कर्मचारी बंदूक दिखाकर धमकाते हैं।
-रेत ठेका कंपनी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। टीम भेज कर जांच करवाई जा रही है। गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
वंदना वैद्य, कलेक्टर शहडोल
Created On :   2 Nov 2022 2:11 PM IST