अवैध वेंडरों के खिलाफ नए सिरे से चलाया जाएगा धरपकड़ अभियान - मुख्य स्टेशन के आसपास होगी कार्रवाई

A crackdown campaign will be launched against illegal vendors - action will be taken around the main station
अवैध वेंडरों के खिलाफ नए सिरे से चलाया जाएगा धरपकड़ अभियान - मुख्य स्टेशन के आसपास होगी कार्रवाई
अवैध वेंडरों के खिलाफ नए सिरे से चलाया जाएगा धरपकड़ अभियान - मुख्य स्टेशन के आसपास होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ एक बार फिर नए सिरे से धरपकड़ अभियान चलेगा, ताकि यात्रियों को सड़ी-गली और रद्दी क्वॉलिटी की खाद्य सामग्री के इस्तेमाल से रोका जा सके। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं कि अवैध वेंडरों  द्वारा बेची जाने वाली  खाद्य सामग्री के कारण ही यात्री बीमार पड़ जाते हैं। पिछले साल इटारसी के अलावा कटनी आदि स्टेशनों पर दूषित खाद्य सामग्री के कारण ही यात्रियों के बीमार होने की बात सामने आई थी। इसके अलावा अब उन अवैध वेंडरों पर भी नजर रखी जाएगी, जो कि मुख्य स्टेशनों पर आसपास के स्टेशनों से चढ़ते हैं। जबलपुर से कटनी के बीच अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा, स्लीमनाबाद, माधव नगर और इधर दूसरी तरफ जबलपुर से इटारसी के बीच के स्टेशनों मदन-महल, भेड़ाघाट, भिटौनी, गोटेगाँव, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी आदि स्टेशनों पर नजर रखी जाएगी।  चलती ट्रेनों में चढऩे वाले अवैध वेंडरों, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है, उनके लिए आरपीएफ की महिला स्टाफ को भी जाँच में लगाया जाएगा।
जनजागरण भी किया जाएगा 
ट्ट यात्रियों को यह भी बताया जाएगा कि वे अवैध वेंडरों से कोई भी खाद्य सामग्री न खरीदें और न उसका इस्तेमाल करें। यही नहीं, पानी  अवैध वेंडरों से नहीं खरीदें । इस मामले में आरपीएफ ने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही टीमें छापामार शैली में कार्रवाई करेंगी । 
 -जे कृपाकर, कमांडेंट, आरपीएफ

Created On :   16 March 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story