- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गांव के खेत में मिला युवक का शव,...
गांव के खेत में मिला युवक का शव, सिर था गायब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी तहसील अंतर्गत आने वाले घोरपड मार्ग के पावनगांव के एक खुले खेत में युवक का बिना सिर के शव मिलने से खलबली मची हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कामठी के नया पुलिस थाने को खबर मिली कि, तहसील के घोरपड मार्ग से दो किलोमीटर की दूरी पर पावनगांव के एक खेत में युवक का शव पड़ा है। खबर मिलते ही एसीपी राजरतन बंसोड, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पावनगांव के साईं राज, जय संतोषी मां लैंड डेवलपर्स के ले-आउट के बगल वाले खेत में एक 28 से 30 साल के एक युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था। शव से सिर नदारद था।
शव के पास एक चाकू और पत्थर पड़ा हुआ था। पुलिस का अंदाजा है कि, युवक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। शव कम से कम 4 दिन से यहां पड़ा था और बारिश आने से शव फूल गया था, जिससे अब उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को बुलाकर आसपास खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया लेकिन, कामठी में पिछले कुछ दिनों से हत्या जैसी घटनाओं में इजाफा होने से कामठी पुलिस के लिए एक चुनौती निर्माण हो गई है।
Created On :   2 Oct 2019 9:47 PM IST