होली पर्व के दौरान सड़क हादसों में एक दर्जन जानें गईं

A dozen lives were lost in road accidents during Holi festival
होली पर्व के दौरान सड़क हादसों में एक दर्जन जानें गईं
होली पर्व के दौरान सड़क हादसों में एक दर्जन जानें गईं

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  होली पर्व के दौरान तीन दिनों में हुए सड़क हादसों में करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गई। होलिका दहन की रात्रि से लेकर गुरुवार की सुबह तक शहर व देहात थाना क्षेत्रों में ये हादसे हुए। बीती रात कुसनेर के पास बेलगाम भागती फॉरचूनर के चालक ने बाइक सवारोंं को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी चालक घटना स्थल से कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर भाग गया। इसी तरह मंगलवार की रात गढ़ा चौहानी के पास बाइक से गिरकर जीजा साले घायल हुए थे जिनकी मौत हो गई। वहीं डुमना मार्ग पर एक खिलाड़ी को कार ने कुचल दिया था जिसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बीती रात पनागर कुसनेर के पास हुए हादसे को लेकर सुभाष चौधरी उम्र 40 वर्ष ने बताया कि वह फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। उसका बड़ा भाई बाबूलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष अपने साथी संजू चौधरी व सूरज चौधरी के साथ इमलई गमी में गया था। वहाँ से लौटते समय बाइक को सूरज चला रहा था। कुसनेर गाँव जानेे के लिए बाबूलाल पैदल रोड पार कर रहा था और सूरज व संंजू बाइक से रोड पार कर रहे थे, तभी सिहोरा की तरफ से आ रही फॉरचूनर कार क्रमांक एमपी 20 जीए 1000 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए भाई बाबूलाल को टक्कर मार दी। हादसे में बाबूलाल उम्र 50 वर्ष व संजू चौधरी उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए सूरज को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक दीपक सेन को अभिरक्षा में लिया है। वहीं कार राइट टाउन निवासी हर्ष पटेरिया की होना बताई जा रही है। इसी तरह द्वारका नगर निवासी श्रीमती मनीषा ठाकुर उम्र 35 वर्ष भाई-दूज पर भाई को टीका लगाने जा रहे थीं, लिंक रोड देशी कलारी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उन्हें इलाज के लिए आशीष अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई। 
बाइक से गिरकर जीजा साले की मौत
 जबलपुर गढ़ा थाना क्षेत्र में चौहानी के पास मंगलवार की रात बाइक से गिरकर घायल हुए जीजा साले की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार केंट निवासी राम बर्मन ने सूचना देकर बताया कि उसके पिता हरिशंकर बर्मन उम्र 50 वर्ष  एवं मामा सुरेश बर्मन उम्र 44 वर्ष  बाइक से त्रिपुरी चौक जा रहे थे। चौहानी के पास बाइक स्लिप होने से दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान घायल हुए जीजा साले की बुधवार सुबह मेडिकल में मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
बाइकों की टक्कर में घायल ने दम तोड़ा  
 हादसों की कड़ी में मंगलवार की दोपहर सुहार नदी रोड पर बाइक सवार शिवम पांडे उम्र 18 वर्ष निवासी सुहार रोड को सिहोरा जाते समय सुहार नदी रोड के पास पीछे से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएल 2080 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवम की बाइक बहककर पेड़ से टकराई और उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह मझगंवा रोड पर बाइकों में सीधी भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई थी और तीन युवक घायल हो गए थे। 
बाइक की टक्कर से बुर्जुग की जान गई
- गौर क्षेत्र में पुराना पुल के पास सड़क पर पैदल जा रहे रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी  को बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजे 9150 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल झुमकलाल घर से गुलाल लेने के लिए निकला था जिन्हें बाइक चालक ने टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। 
कार पलटी, एक की मौत-
 गोसलपुर रामपुर के पास नेशनल हाईवे पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार तुलाराम चौक निवासी जैन परिवार के 5 सदस्य होंडा सिटी कार क्रमांम एमपी 20 सीएच 7099 से कटनी गए थे। वहाँ से लौटते समय बुधवार की दोपहर 3 बजे के करीब रामपुर गाँव के पास मुख्य मार्ग पर अचानक एक बाइक चालक सड़क पर आ गया और उसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसे में कार सवार सुभाष जैन, उनके छोटे भाई अनिल जैन, पत्नी आरती, पुत्र अभिषेक और बेटी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर लाते समय सुभाष जैन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Created On :   13 March 2020 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story