एक के बाद एक टकराते गए दर्जन भर ट्रक - एक पलटा

A dozen trucks collided one after the other - one overturned
एक के बाद एक टकराते गए दर्जन भर ट्रक - एक पलटा
एक के बाद एक टकराते गए दर्जन भर ट्रक - एक पलटा

डिजिटल डेस्क  सिवनी । लखनादौन थाना क्षेत्र में डिवाइडर पर फंस गए एक ट्रक और ढलान के कारण रविवार-सोमवार की रात को एक के बाद एक कर कई वाहन आते गए और आपस में टकराते गए। हांलकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आईं जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन को लेकर चले गए। बाद में एक ट्रक के सड़क पर आड़े हो जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जाकर रास्ता खुलवाया।
लगातार टकराए वाहन
मामला लखनादौन थाना क्षेत्र में मड़ई घाटी का है जहां ऑन लाइन सामान की डिलेवरी करने वाला एक ट्रक यूपी 70 ईटी 4030 डिवाइडर में जाकर फंस गया। उसमें भारी सामान भरे होने के कारण ट्रक को खाली कराने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद इसी स्थान पर रात में दूसरे वाहन आते रहे और टकराते गए। इसी दौरान एक अन्य ट्रक आया और सड़क पर पलट गया। जिसके बाद यातायात बाधित होता चला गया। जिसके बाद मामले की सूचना लखनादौन पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया। जबकि डिवाइडर पर फंसा ट्रक अबतक नहीं हटाया जा सका है। जिस स्थान पर ये वाहन टकराए हैं वहां पर काफी ढलान है। जिसके कारण वाहनों को अचानक रोक पाना नामुमकिन सा हो जाता है। इस कारण लगातार वाहन टकराते रहे। वो तो गनीमत रही कि इन हादसों में किसी को गंभीर चोटे नहीं आईं।
 

Created On :   23 Feb 2021 12:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story