- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A Farmer committed Suicide in Yavatmal district due to outstanding
दैनिक भास्कर हिंदी: दो बेटियों, पत्नी और मां-बाप को छोड़ा भगवान भरोसे, किसान ने कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आर्णी में एक और किसान ने कर्ज से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। आपको बता दें जिले में किसान आत्महत्या के मामले लगातर बढ़ते ही जा रहे हैं। तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कोसदनी में एक युवा ने घर में जहर पीकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। खबर के मुताबिक रजनीश अरुण तिवारी कि उम्र महज 36 साल थी, वो पेशे से किसान था। उसपर सोसाइटी के 65 हजार रुपए के अलावा निजी साहूकारों का भी कर्ज बकाया था। साथ ही पिछले कुछ वर्षों से फसल ठीक से न होने के कारण भी परेशान रहता था। इस वजह से कर्ज नहीं चुका पा रहा था।
जीवन लीला समाप्त
किसान ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, लेकिन वो अपने पीछे वृद्ध माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गया। जिनके सामने अब दो जून की रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। परिवार का कमाऊ पूत मुफलिसी की मार झेल रहा था। जैसे-तैसे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो ही जाता था, इसके बाद अब बेटियों और बुजुर्ग मां-बांप को कौन देखेगा, परिवार को इसी बात की चिन्ता सता रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गो एअर लाइन्स के दो अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,सहकर्मी को आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : महिला कांस्टेबल ने द्वारका में आत्महत्या की
दैनिक भास्कर हिंदी: पंजाब: परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: दो सगे भाइयों ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, वायरल वीडियो से पता लगा
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: सुसाइड बॉम्बर बन बच्चों ने खुद को उड़ाया ?