- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जुन्नारदेव में बीज वितरण के दौरान...
जुन्नारदेव में बीज वितरण के दौरान धांधली , किसानों ने मचाया हंगामा

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। जिले में खरीफ की फसल की बोवनी शुरू हो गई है, लेकिन कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है। दरअसल जिले में पदस्थ 104 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 22 दिन से कामबंद हड़ताल पर हैं। योजनाओं के तहत बीज वितरण के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बाबू और चपरासी भी तैनात किए गए हैं। आत्मा परियोजना का अमला भी पूरी शिद्दत से जुटा है इसके बाद भी किसानों को सही तरीके से बीज नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को जुन्नारदेव में बीज वितरण के दौरान हंगामा हो गया।
बीज वितरण मेंं धांधली किसानों ने किया हंगामा
जुन्नारदेव में बुधवार को कृषि विभाग के प्रांगण में बीज वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा मचा दिया। दूरदराज से आए पचासों किसान बीज के लिए तीन घंटे से कतार में खड़े थे इसी बीच बीज बांट रहे अधिकारी ने मडकाढाना के किसान को पीछे के दरवाजे से बड़ी मात्रा में बीज उपलब्ध करा दिया। गुस्साए किसानों ने अधिकारियों को जमकर लताड़ा।
किसान दिनेश यादव, तोडे आम्रवंशी, धनीराम उइके, तुलाराम यदुवंशी व अन्य किसानों ने कहा कि अधिकारी ज्यादा राशि लेकर बीज ब्लैक में बेच रहे हैं। किसानों ने मामले मे जांच की मांग की है। इस दौरान विभाग के अधिकारी एके डेहरिया, विनायक नागदवने, बीआर कावडे, अनिल सरयाम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
22 दिनों से जारी है हड़ताल
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मुंगेल ने बताया कि प्रदेश के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महज एक मांग को लेकर 22 दिन से हड़ताल कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सभी संघों ने हमारी मांगों का समर्थन किया है इसके बाद भी सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है। हम न्यायालय के आदेश अनुसार सर्वेयर के समकक्ष वेतनमान चाहते हैं। सरकार न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रही है। बोवनी के समय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मुख्य भूमिका होती है। किसानों को जो बीज गांव में ही मिल जाता था उस बीज के लिए विकासखंड मुख्यालय तक आना पड़ रहा है। इस हड़ताल के कारण किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है इसके लिए हमें खेद हैं।
इनका कहना है
किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने और बीज उपल्बध कराने के लिए सभी विकासखंडों में टीम बनाकर काम किया जा रहा है। सभी एसएडीओ इसके लिए काम कर रहे हैं, हड़ताल से थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है।
केपी भगत, उपसंचालक कृषि
Created On :   20 Jun 2018 7:41 PM IST